यात्रियों के लिए खुशखबरी, टनकपुर-दौराई स्पेशल ट्रेन का संचालन जल्द, रींगस में भी होगा ठहराव

सीकर: यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने टनकपुर-दौराई (अजमेर) के बीच एक त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 30 सितंबर से 29 नवंबर तक चलाई जाएगी, जिसके दौरान कुल 27 ट्रिप्स होंगे. यह ट्रेन रींगस और नीमकाथाना स्टेशनों पर भी रुकेगी, जिससे खाटूश्यामजी जाने वाले भक्तों को खासा लाभ होगा.
ये ट्रेन टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को शाम 6.25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.40 बजे दोराई (अजमेर) पहुंचेगी. रींगस स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह 09.35 बजे आएगी और पांच मिनट रुककर 09.40 बजे प्रस्थान करेगी. नीमकाथाना स्टेशन पर ट्रेन 08.54 बजे आएगी और 08.56 बजे प्रस्थान करेगी. इसके अलावा श्रीमाधोपुर (सीकर )स्टेशन पर यह टट्रेन 09.23 बजे पहुंचेगी और 09.25 बजे प्रस्थान करेगी.
वापसी का शेड्यूलवापसी में यह ट्रेन एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक दौराई से हर मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को शाम 4.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी. रींगस स्टेशन पर ट्रेन शाम 6.50 बजे पहुंचेगी और 6.55 बजे रवाना होगी. श्रीमाधोपुर (सीकर) में रेल 19.05 बजे आएगी और 19.07 बजे प्रस्थान करेगी.
ठहराव वाले स्टेशनखटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं., चन्दौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जं., दिल्ली कैंट, गुडगांव, रेवाड़ी, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर.इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे जिनमें एक सैकंड एसी, तीन थर्ड एसी, सात द्वितीय शयनयान, पांच द्वितीय साधारण श्रेणी और दो गार्ड डिब्बे शामिल हैं.
Tags: Local18, Railway Alert, Sikar news
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 09:10 IST