Good News Rajasthan is included in top five states file ITR know Name of Number-1 state | Good News : ITR फाइल करने वाले टॉप पांच राज्यों में राजस्थान भी शामिल, जानें नम्बर-1 राज्य का नाम

खुशखबर। राजस्थान इस वर्ष आइटीआर फाइल करने वाले टॉप पांच राज्यों में शामिल हो गया है। देश में इस साल 6.85 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न फाइल हुए।
64 लाख अधिक रिटर्न किए गए फाइल
एसबीआइ रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस साल 31 जुलाई तक 64 लाख अधिक रिटर्न फाइल किए गए। रिटर्न फाइल करने वाले लोगों की औसत आय इस साल 13 लाख रुपए रही, जो 2013-14 में केवल 4.4 लाख रुपए थी। वर्ष 2047 तक आइटीआर फाइल करने वाले लोगों की औसत आय 49.7 लाख रुपए तो देश के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 14.9 लाख रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है।
Rajasthan Politics : भाजपा ने 12 प्रदेश प्रवक्ता व 9 पैनलिस्ट के नाम का किया ऐलान, युवा चेहरों को दिया गया मौका
साल 2047 तक बढ़ेगी मिडिल क्लास की सालान इनकम
एसबीआई रिपोर्ट के अनुसार, साल 2047 तक आते-आते मिडिल क्लास की सालाना इनकम का स्तर 50 लाख रुपए तक पहुंच जाएगी। एसबीआई ने देश में आईटीआर फाइलिंग को लेकर उभरते ट्रेंड्स और बदलावों को लेकर ये रिपोर्ट निकाली है जिसका टाइटल ‘Deciphering Emerging Trends in ITR Filing’ है।
राजस्थान सबसे अधिक महंगाई वाले टॉप 5 स्टेट में शामिल, दूसरे चार के नाम जानेंगे तो चौंक जाएंगे