गुड न्यूज! उदयपुर में झीलों में भरा पानी, प्री-वेडिंग करवाना हो या सैर-सपाटा झटपट पहुंचें
राजस्थान के उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है. यहां पर घूमने लायक भी कई जगहें हैं. कई लोग यहां प्री-वेडिंग शूट के लिए भी आते हैं. अब इसकी सुंदरता में और चार चांद लग गए हैं. यहां पर कई झीलें पानी से भर गई हैं.
उदयपुर शहर में पिछोला झील के बाद अब फतहसागर झील भी लबालब हो गई है. जिसके चारों गेट खोल दिए गए. गणेश चतुर्थी के अवसर पर झील के चार गेट, छह-छह इंच तक खोले गए. गेट खुलते ही पाल पर मौजूद लोगों ने जयकारे लगाकर खुशी जताई.
ये भी पढ़ें: गाय की ये नस्लें हैं नोट छापने की मशीन, कर लिया पालन तो पैसे गिनते-गिनते जाएंगे थक, 3 हजार लीटर तक देती है दूध
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने पूजा-अर्चना कर फतहसागर के गेट खोले, जिसमें यूडीए आयुक्त राहुल जैन और एसीई संजीव शर्मा भी शामिल थे. कलेक्टर पोसवाल ने कहा कि यह खुशी का मौका शहरवासियों को लंबे समय से इंतजार था.
सायरन बजाकर किया गया अलर्ट
फतहसागर झील, जिसकी भराव क्षमता 13 फीट है, शुक्रवार शाम तक 12.7 फीट भरी थी, जो आज पूरी तरह से भर गई. दोपहर 1 बजे सायरन बजाकर आमजन को अलर्ट किया गया, और सुरक्षाकर्मियों ने डाउनस्ट्रीम क्षेत्र का जायजा लिया ताकि पानी के बहाव से कोई जनहानि न हो. इसके बाद, जिला कलेक्टर ने जल देवता को श्रीफल और पुष्प अर्पित कर चारों गेट एक-एक करके खोले.
डीएम ने दी शहरवासियों को बधाई
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने शहर की सभी झीलों, बांधों और तालाबों के लबालब होने पर उदयपुरवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पर्याप्त बारिश से झीलें भर गई हैं, जो उदयपुर के पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण हैं. झीलों के भरने से पर्यटन आधारित आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी, जिससे शहर को लाभ होगा. कलेक्टर ने पर्यटकों और शहरवासियों से झीलों के आसपास सावधानी बरतने की भी अपील की, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो.
आपको बता दें कि फतहसागर झील में मुख्य रूप से पानी छोटा मदार और बड़ा मदार तालाब से आता है. मदार नहर के माध्यम से पानी यहां पहुंचता है, और बड़ी तालाब से भी पानी ऊपली बड़ी और हवाला कलां होते हुए फतहसागर में प्रवेश करता है.
ये भी पढ़ें: बिहार रियल एस्टेट में निवेश से पहले सावधान! इन प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट तो डूब जाएगा पैसा, नहीं मिलेगा कब्जा
Tags: Local18, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 14:54 IST