Google brings this Android feature to Apple iPhones check in hindi | Google ने आईफोन को दिया ये फेमस एंड्रॉयड फीचर, यूजर्स की हुई मौज | Hindi news, tech news

Agency:Hindi
Last Updated:February 20, 2025, 17:04 IST
Google ने iPhone यूजर्स के लिए नया लेंस स्क्रीन-सर्चिंग फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स Google Chrome या Search ऐप में स्क्रीन पर चीजों को सर्च कर सकते हैं. यह फीचर ग्लोबली जारी किया गया है.
google ने आईओएस यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया
हाइलाइट्स
Google ने iPhone यूजर्स के लिए लेंस स्क्रीन-सर्चिंग फीचर पेश किया.यूजर्स Google Chrome या Search ऐप में स्क्रीन पर चीजों को सर्च कर सकते हैं.यह फीचर ग्लोबली जारी किया गया है.
नई दिल्ली. Google ने Apple iPhone यूजर्स के लिए एक नया लेंस स्क्रीन-सर्चिंग फीचर पेश किया है जो उन्हें Google Chrome या Google Search ऐप को यूज करते समय एक आसान इशारे से अपनी स्क्रीन पर चीजों को सर्च करने की फैसिलिटी देता है. यह फीचर एंड्रॉइड के सर्कल टू सर्च की तरह काम करता है, जहां यूजर्स Google लेंस के जरिए अपनी स्क्रीन पर कुछ भी ड्रा करके, हाइलाइट करके या टैप करके देख सकते हैं.
जैसे कि आप कोई आर्टिकल पढ रहे हैं और उसमें आपने कोई पेंटिंग देखी, जिसके बारे में आप और जानना चाहते हैं, तो उसे सर्किल करके या उस पर टैप करके उसके बारे में जानकारी पा सकते हैं. जब आप किसी चीज को हाईलाइट करते हैं या टैप करते हैं तो Google उससे रिलेटेड रिजल्ट दिखाता है. आप कलर , ब्रांड या और दूसरे डिटेल के साथ सर्च को थोडा और सटीक बना सकते हैं. इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आप इससे आगे के सवाल भी कर सकते हैं.
लेंस स्क्रीन-सर्चिंग फीचर को iPhone पर कैसे इस्तेमाल करेंइस फीचर को यूज करने के लिए Chrome या Google app में तीन डॉट्स पर क्लिक करें और Search Screen with Google Lens को सेलेक्ट करें. जल्द ही आपके स्क्रीन पर लेंस आइकन आ जाएगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार ये फीचर iOS यूजर्स के लिए ग्लोबली जारी किया गया है. इस सप्ताह इस रोलआउट किया गया है और अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा Google अपने AI ओवरव्यू फीचर को भी बेहतर बनाने में लगा हुआ है, जो सर्च रिजल्ट के साथ क्विक समराइज करता है. अब Google Lens सर्च में AI ओवरव्यू बिना एक्स्ट्रा टेक्स्ट या सवाल के भी दिखाएगा. जैसे कि आपने किसी कार की फोटो ली, AI ओवरव्यू फीचर उसके बारे में तुरंत डिटेल देगा. इसके साथ ही आपको कुछ लिंक्स भी मिलेंगे, जिससे आपको उस कार के बारे में समझने में आसानी होगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 20, 2025, 17:04 IST
hometech
Google ने आईफोन को दिया ये फेमस एंड्रॉयड फीचर, यूजर्स की हुई मौज