google issued warning for gmail account users to delete inactive accounts after from december 1st 2023 | सिर्फ 3 दिन बाद बंद हो जाएगा आपका Gmail अकाउंट! Google ने जारी की चेतावनी

नई दिल्लीPublished: Nov 27, 2023 05:38:49 pm
अगर आप जीमेल उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल गूगल ने चेतवानी जारी बताया है कि 1 दिसंबर, 2023 से बड़ी संख्या में जीमेल अकाउंट को हटाया जाएगा।
आज के ज़माने में लगभग हर शख्स के पास जीमेल अकाउंट है। कोई इसका उपयोग रेगुलर तो कोई कभी-कभी करता है। ऐसे में अगर आप भी इसे यूज करते हैं जो तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लें। दरअसल गूगल, दिसंबर महीने की पहली तारीख से बड़ी संख्या में इनएक्टिव जीमेल अकाउंट को हटाने की तैयारी कर रहा है। गूगल ने यह डिसीजन उन यूजर्स के लिए लिया है, जिन्होंने पिछले दो साल में अपना गूगल अकाउंट का यूज ही नहीं किया है। गूगल उन एकाउंट्स को हटाएगा जिनमें ईमेल, ड्राइव फाइल्स, तस्वीर और कॉन्टेक्ट्स जैसी डेटा हैं। गूगल ने हाल में एक चेतवानी जारी करते हुए सभी जीमेल यूजर्स के लिए एक समय सीमा जारी की है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि खाते अगले महीने हटाए जा सकते हैं।