Google Lens coming to desktop version of Chrome

Google Lens: गूगल का एक ऐसा उपयोगी फीचर जो अब तक सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइसेज़ पर ही उपलब्ध था। लेकिन अब जल्द ही यह फीचर क्रोम के डेस्कटॉप वेब के लिए भी लॉन्च होगा।

नई दिल्ली। Google Lens एक ऐसा फीचर है जो Google अपने यूज़र्स को मुहैया कराता हैं। यह फीचर अभी तक सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइसेज़ पर उपलब्ध गूगल लेंस ऐप से ही यूज़ किया जा सकता था, पर अब जल्द ही यह फीचर क्रोम के डेस्कटॉप वेब वर्ज़न के लिए भी लॉन्च होगा। इसकी मदद से यूज़र्स अपने डेस्कटॉप के वेब ब्राउजर पर किसी भी फोटो के टेक्स्ट को पढ़ सकेंगे। साथ ही इसके अन्य फोटो रिलेटेड सुविधाओं का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
यह भी पढ़े – अब कभी हैक नहीं होगा आपका Gmail, गूगल ला रहा नई सेफ्टी सर्विस
क्या हैं Google Lens?
गूगल लेंस एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से हम किसी फोटो में दिखने वाली किसी भी चीज़ की जानकारी ले सकते हैं। कई बार ऐसा होता हैं कि हम कहीं जा रहें होते हैं और रास्ते में हमें कुछ ऐसी चीज़ दिखती है जिसके बारे में हमें नहीं पता होता, ऐसे में हम अपने स्मार्टफोन से उसकी फोटो लेकर उसे स्कैन करके उसके बारे में पता लगा सकते हैं।
यह भी पढ़े – Google में आ रहा नया फीचर, सर्च रिजल्ट पर यूजर्स को करेगा ‘अलर्ट’
कैसे काम करता है Google Lens?
- सबसे पहले गूगल लेंस को ओपन करें और लेंस आइकन पर क्लिक करें।
- इसके बाद इसमें ट्रांसलेट, टेक्स्ट, सर्च, होमवर्क, शॉपिंग, प्लेस और डायनिंग के विकल्प दिखाई देंगे।
- अब आपको फोटो से संबंधित या अन्य जो भी जानकारी चाहिए, उसके विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद उस ऑब्जेक्ट पर स्कैन होगा।
- अब लेंस के आइकन पर क्लिक करें। इससे स्कैनिंग प्रोसेस पूरी हो जाएगी और आपको उस फोटो के ऑब्जेक्ट के बारे में जरूरी जानकारी मिल जाएगी।
यह भी पढ़े – गूगल मैसेज में आ रहा नया फीचर, अपने आप डिलीट हो जाएंगे OTP वाले मैसेज
Google Lens के अन्य उपयोग
- गूगल लेंस का उपयोग हम किसी प्रॉडक्ट के QR कोड को स्कैन करके उस प्रॉडक्ट की जानकारी लेने के लिए भी कर सकते हैं।
- गूगल लेंस का उपयोग जानवरों की प्रजातियों का पता लगाने में भी किया जा सकता हैं।
- गूगल लेंस का उपयोग किसी होटल, टूरिस्ट प्लेस, रेस्टोरेंट आदि के रिव्यू जानने के लिए भी किया जा सकता हैं।
यह भी पढ़े – गूगल मैसेज ऐप पर पिन और टॉप लिस्ट फीचर भी