Google Maps में अब मिलने वाला है AI की ताकत का मजा, लोगों को ऐसे मिलेगा फायदा – google maps introduces a new generative ai feature to improve discovery

नई दिल्ली. Google ने घोषणा की है कि नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड अपडेट्स जल्द ही गूगल मैप्स में आने वाले हैं, जिससे यूजर्स नई जगहों को डिस्कवर कर सकेंगे. ये लेटेस्ट जनरेटिव AI फीचर यूजर्स की स्पेसिफिक जरूरतों के आधार पर पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन देंगे. ये गूगल मैप्स पर 250 मिलियन से ज्यादा लोकेशन्स को एनालाइज करने के लिए लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) को इस्तेमाल करता है. साथ ही किस जगह जाना है, इस पर सुझाव पाने के लिए 300 मिलियन से ज्यादा यूजर्स के सुझावों का भी उपयोग करता है. अमेरिका में चुनिंदा स्थानीय गाइड्स के लिए गूगल मैप्स में जेनरेटिव AI टूल को इस हफ्ते शुरू किया जाएगा.
गूगल ने 2 फरवरी को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए गूगल मैप्स में नए जनरेटिव AI फीचर्स आने की घोषणा की है. इस नए टूल के जरिए यूजर्स नई जगहों को एक्सप्लोर कर सकेंगे और यूजर्स की अपनी जरूरतों के हिसाब से उन्हें सुझाव मिलेंगे. लार्ज-लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) का इस्तेमाल कर ये नया फीचर 250 मिलियन से ज्यादा जगहों पर मैप्स की डिटेल्ड इंफॉर्मेशन को एनालाइज करेगा और 300 से ज्यादा कंट्रीब्यूटर्स की कम्यूनिटी से ट्रस्टेड इनसाइट्स को भी एनालाइज करेगा, ताकी तेजी से ये बताया जा सके कि आपको कहां जाना चाहिए. Google मैप्स कम्युनिटी के इन एक्टिव मेंबर्स से मिलने के बाद नए फीचर को जारी बड़े स्तर पर जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आ गया 6,799 रुपये में दमदार फोन, तगड़ी बैटरी के साथ है 8GB रैम भी, इस दिन होगी सेल शुरू
ऐसे काम करेगा ये फीचरगूगल ने अपने ऑफिशियल अनाउंसमेंट पोस्ट में इस जनरेटिव AI सर्च फीचर के कुछ उदाहरण को लिस्ट भी किया है. अगर कोई यूजर सैन फ्रांसिस्को का विजिट कर रहा है और यूनिक विंटेज फाइंडिंग के लिए कुछ घंटों का प्लान बनाना चाहता है. तो यूजर्स मैप्स से पूछ सकता है कि ‘प्लेसेस विद ए विंटेज वाइब इन SF’. इसके बाद AI मॉडल्स सुझाव देने के लिए मैप्स कम्युनिटी से फोटो, रेटिंग और रिव्यू के साथ-साथ आस-पास के व्यवसायों और जगहों के बारे में मैप्स की जानकारी का एनलाइज करेंगे.
इसके साथ ही यूजर्स को फोटो कैरोसेल और रिव्यू समरी के साथ कैटेगरी में ऑर्गेनाइज्ड रिजल्ट्स देखेंगे. साथ ही यूजर्स कई फॉलोअप सवाल जैसे ‘हाउ अबाउट लंच?’ सवाल भी पूछ सकते हैं. इसके बाद AI फीचर यूजर्स की पसंद के हिसाब से जगहों को सुझाव देगा. गूगल का दावा है कि AI फीचर के जरिए यूजर्स को आसानी से नई जगहों को डिस्कवर करने में मदद मिलेगी.
Tags: Google maps, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 11:06 IST