National
Google spies on those searching in Incognito mode pay a fine of 41 thousand crores | सावधान! ‘इनकॉग्निटो’ मोड में सर्च करने वालों जासूसी करता है गूगल, देना पड़ सकता है 41 हजार करोड़ का जुर्माना

नई दिल्लीPublished: Dec 30, 2023 11:30:33 am
Google spies: गूगल के खिलाफ जासूसी करने के आरोप में लॉ फर्म बोइज़ शिलर फ्लेक्सनर द्वारा 2020 में मुकदमा दायर किया गया था।
दुनिया की सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। कंपनी यूजर्स की जासूसी करने का आरोप झेल रही कंपनी मुकदमे को निपटाने की कोशिश में जुटी हुई है। बता दें कि गूगल पर आरोप है कि उसने इनकॉग्निटो मोड (प्राइवेट मोड) में सर्च करने पर भी यूजर्स को ट्रैक करके उनकी जासूसी की थी। इसके अलावा कंपनी पर आरोप है कि गूगल एनालिटिक्स, कूकीज और ऐप्स के जरिए यूजर्स के पर्सनल डाटा को चुराता और जासूसी करता है।