Tech

पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करेगा गूगल का नया AI ऐप, खत्म हो जाएगी हर झंझट    – Googles AI powered note taking app is now available for all users how it is useful for users

मोबाइल पर हमें कुछ भी टाइप करने में काफी समय लग जाता है. कई बार जो हम सोच रहे होते हैं उसे उसी तरह लिखना और भी मुश्किल हो जाता है. खासतौर पर मोबाइल पर लंबे टेक्स्ट लिखना भी दिक्कत भरा काम है. इस दिक्कत का सॉलूशन गूगल लेकर आया है. गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले नोट टेकिंग ऐप NotebookLM को लॉन्च किया है. Google के नए जेमिनी प्रो AI से चलने वाला ऐप आपकी कही हुई बातों में से खास चीज़ों को नोट करने, उसपर अलग-अलग आइडिया इकट्ठा करने और नए सुझाव देने में मदद करता है.

ये ऐप ऑटोमैटिक रूप से आपकी बातों को टेक्स्ट में लिखता जाता है. है, और फिर यूज़र्स अपनी कही बातों को दोबारा देख सकते हैं.  नोटबुकएलएम ऐप की खास बात ये है कि ये आपके नोट्स का विश्लेषण करता है और उससे जुड़े काम करने का सुझाव देता है, जैसे कैलेंडर ईवेंट बनाना, रिमाइंडर सेट करना, या कंटेंट के आधार पर ईमेल भेजना. ये ऐप आपके बनाए गए नोट को छोटा करके कम शब्दों में बता देता है.

आप NotebookLM पर सर्च पेपर, आर्टिकल, या खुद का लिखा हुआ नोट डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद नोटबुकएलएम आपके डॉक्यूमेंट को पढ़ेगा, समझेगा और फिर इसके आधार पर जानकारियों का एक डेटाबेस तैयार करेगा.

एक बार जब NotebookLM आपके डॉक्यूमेंट का डेटाबेस बना लेता है, तो आप उसमें मौजूद जानकारी के बारे में उससे प्रश्न पूछ सकते हैं. इसके अलावा यूज़र्स इस ऐप के ‘versatile notepad’ फीचर की मदद से अपने नोट्स को ऑर्गनाइज़ कर सकते हैं. गूगल का ये AI ऐप खासतौर पर स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल लोगों के लिए बहुत काम आएगा.

I/O इवेंट में हुआ था ऐलानबता दें कि इस प्लेटफॉर्म की घोषणा जुलाई 2023 में गूगल के I/O इवेंट के दौरान की गई थी और शुरुआत में इसे प्रोजेक्ट टेलविंड नाम दिया गया था. पहले यह यूज़र्स के चुनिंदा ग्रुप के लिए उपलब्ध था, और अब, इसके सफल परीक्षण के बाद, इसे संयुक्त राज्य अमेरिका में 18 साल और उससे ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध हो गया है और कहा जा रहा है हि ये जल्द ही अन्य देशों में भी उपलब्ध होगा.

Tags: Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi, Google

FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 09:37 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj