World
21 injured in explosion at Fort Worth hotel in Texas | न्यूयॉर्क : टेक्सास के फोर्ट वर्थ होटल में विस्फोट, 21 लोग घायल

नई दिल्लीPublished: Jan 09, 2024 10:00:08 am
टेक्सास के फोर्ट वर्थ शहर के एक होटल में संभवतः गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट में 21 लोग घायल हो गए।
टेक्सास के फोर्ट वर्थ शहर के एक होटल में गैस रिसाव के कारण विस्फोट हो गया है। इस हादसे में करीब 21 लोग घायल हो गए। एबीसी न्यूज ने फोर्ट वर्थ अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार सैंडमैन सिग्नेचर होटल में सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुए विस्फोट हो गया। इसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गैस रिसाव के कारण यह घटना हुई है। लेकिन वे यह निश्चत नहीं हो पाया है कि इसके वजह से ही विस्फोट हुआ है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।