Gopalganj News: राहगीरों को गोली मारकर रॉबरी में शातिर, सीएसपी लूटने में माहिर, गोपालगंज में पकड़ा गया इनामी गुलशन
हाइलाइट्स
20 हजार रुपये का इनामी अपराधी राहुल कुमार उर्फ गुलशन सहनी गोपालगंज से गिरफ्तार. गोपालगंज जादोपुर थाना पुलिस ने की कार्रवाई, एसपी अवधेश दीक्षित ने बताई क्राइम हिस्ट्री.
गोपालगंज. जादोपुर थाने के मंगलपुर टीओपी पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल कुमार उर्फ गुलशन सहनी को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. गोपालगंज पुलिस ने कई संगीन अपराधों में शामिल होने के कारण इसपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने इसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि गुलशन सहनी पेशेवर अपराधी है और कई वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है.
गोपालगंज पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ सीवान में आभूषण की दुकान में डकैती डालने, बैकुंठपुर थाने के कृतपुरा में सीएसपी लूटने, मोतिहारी में सीएसपी लूटने, और राहगिरों को गोली मारकर लूटपाट करने के गंभीर आरोप हैं. राहुल कुमार उर्फ गुलशन सहनी पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के रघुनाथपुर ओपी के मोतिहारी मोझरहा गांव का निवासी है और झबुलाल सहनी का पुत्र है.
इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना को सुकून मिला है. जादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार की अगुआई में पुलिस टीम ने इस अपराधी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस अभियान में पुलिस अधिकारी आलोक कुमार, सिपाही रविशंकर सिंह, ददन मांझी, शशि कुमार और चौकीदार बुलेट कुमार सरोज कुमार मांझी भी शामिल थे.
गिरफ्तारी के बाद, पुलिस अब गुलशन सहनी से सघन पूछताछ कर रही है, ताकि उसके अन्य अपराधों और साथी अपराधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके. पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्रवाई ने स्थानीय लोगों में अपराध के खिलाफ एक सकारात्मक संदेश भेजा है. एसपी ने कहा कि फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी अभियान को जारी रखा गया है.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 18:35 IST