Gossip Girl फेम एक्ट्रेस ने 39 साल में आखिरी सांस, घर में मिला शव, इंडस्ट्री में शोक, पुलिस कर रही जांच

Last Updated:February 27, 2025, 10:25 IST
गॉसिप गर्ल फेम एक्ट्रेस मिशेल ट्रेचेनबर्ग की 39 साल की उम्र में मौत हो गई. मिशेल को उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गॉसिप गर्ल फेम एक्ट्रेस की मौत हो गई. (फोटो साभार इंस्टाग्राम michelletrachtenberg)
हाइलाइट्स
गॉसिप गर्ल फेम मिशेल ट्रेचेनबर्ग का 39 साल की उम्र में निधन.मिशेल को उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया, पुलिस जांच में जुटी.मिशेल लिवर की बीमारी से जूझ रही थीं, हाल ही में लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था.
नई दिल्ली. नेटफ्लिक्स के सुपरपॉपुलर शो गॉसिप गर्ल फेम एक्ट्रेस मिशेल ट्रेचेनबर्ग की 39 साल की उम्र में मौत हो गई. एक्ट्रेस की मौत की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक लहर दौड़ पड़ी है. मिशेल ट्रेचेनबर्ग को 26 फरवरी को उनके अपार्टमेंट में मृत्य पाया गया जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. न्यू यॉर्क सिटी पुलिस ने कहा कि एक्ट्रेस अपने अपार्टमेंट में बेहोश पड़ी थीं, जब उनकी मां उन्हें ढूंढते हुए उनके शव के पास पहुंचीं.
39 वर्षीय एक्ट्रेस की मौत के असल कारण का अभी पता नहीं चला है. लेकिन NYPD ( न्यू यॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट) ने किसी भी क्रिमिनल इनवॉल्मेंट से इनकार कर दिया है. NYPD के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह 8 बजे के बाद 911 कॉल मिली और वे तुरंत मिशेल के घर पहुंचे. आपातकालीन कर्मियों ने मौके पर ही एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया.
एक्ट्रेस के प्रमोटर ने की मौत की पुष्टिमिशेल के प्रमोटर, गैरी मंटूश ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए ऑफिशियल बयान में कहा, ‘यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मिशेल ट्रैचटेनबर्ग का निधन हो गया है. परिवार ने इस दुख की घड़ी में अपने प्राइवेसी की मांग की है. इस समय और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है’.
पिछले महीने हुआ था लीवर ट्रांसप्लांटबता दें, गॉसिप गर्ल फेम एक्ट्रेस मिशेल लिवर की बीमारी से जूझ रही थीं. पिछले महीने ही एक्ट्रेस के लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ट्रांसप्लांट के बाद की जटिलताओं के कारण उनकी मौत हो सकती है, लेकिन अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है.
मिशेल ट्रेचेनबर्ग ने नेटफ्लिक्स के पॉपुलर सीरियल गॉसिप गर्ल में गियोर्जिना स्पार्क्स का किरदार अदा किया था. इस रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया था. सीरियल गॉसिप गर्ल में मिशेल को बेशुमार प्यार मिला था. इस पॉपुलर सीरियल के नेटफ्लिक्स पर 6 सीजन हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 27, 2025, 10:25 IST
homeentertainment
Gossip Girl फेम एक्ट्रेस ने 39 साल में आखिरी सांस, घर में मिला शव