घर बैठे मिला था एक्ट्रेस बनने का चांस, 1988 में 1 फिल्म से रातोंरात बनीं स्टार, संजय दत्त संग हिट थी जोड़ी
नई दिल्ली. माधुरी दीक्षित ने महज 15 या 16 साल की उम्र में अपने सिने करियर की शुरुआत की थी. आज भले ही वह टॉप एक्ट्रेस हों, अपने करियर में उन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हों, लेकिन करियर की शुरुआत उन्होंने फ्लॉप फिल्म से की थी. घर बैठे ही माधुरी दीक्षित की किस्मत चमक उठी थी.
माधुरी दीक्षित ने साल 1994 में फिल्म अबोध से अपने करियर की शुरुआत की थी. टॉप एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस ने पढाई पर फोकस करना शुरू कर दिया था, एक्टिंग का तो ख्याल ही उन्होंने दिल से निकाल दिया था. फिल्मी बैकग्राउंड से ना होने के बाद भी वह एक्टिगं की दुनिया से जुड़ी.
परिवार नहीं चाहता था एक्ट्रेस बनेमाधुरी दीक्षित ने जब 12वीं के एग्जाम दिए तो वह इसके बाद छुट्टियों में घर पर खाली बैठी थीं. इन्हीं छुट्टियों के दौरान एक्ट्रेस को डेब्यू फिल्म का ऑफर मिला था. उनके परिवार में कोई नहीं चाहता था कि वह एक्टिंग लाइन में जाए. सभी एक्टिंग करियर के खिलाफ थे. फिर भी वह एक्टिंग की दुनिया से ना सिर्फ जुड़ी बल्कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग जगह भी बनाई. सुभाष घई माधुरी दीक्षित को असल मायने में पहचान बनाने का पहला चांस दिया था हीरेन नाग इस फिल्म अबोध के लिए मासूम चेहरे की तलाश में थे. राजश्री प्रोडक्शन से जुड़े शख्स की बेटी माधुरी दीक्षित की बड़ी बहन की फ्रेंड थी. उनकी वजह से ही एक्ट्रेस को घर बैठे पहली फिल्म का ऑफर मिला.
अनिल कपूर की फिल्म से चमकी किस्मतडेब्यू फ्लॉप के बाद भी माधुरी ने 3-4 फिल्मों में काम किया था. यूं कहे कि माधुरी को दूसरा मौका मिला खुद को साबित करने का. सुभाष घई ने माधुरी को दोबारा से लॉन्च किया और इस तरह माधुरी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही. आज एक्ट्रेस की एक्टिंग और खूबसूरत मुस्कुराहट पर करोड़ों लोग मरते हैं. लेकिन माधुरी दीक्षित रातोंरात स्टार साल 1988 में आई फिल्म तेजाब से बनी थीं. इस फिल्म का गाना एक दो तीन तो इतना बड़ा हिट हुआ था कि आज भी लोग इसे पसंद करते हैं.
बता दें कि माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में हर बड़े एक्टर के साथ काम किया था. लेकिन संजय दत्त के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट थी. साल 1993 में आई संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की फिल्म खलनायक ने तो तहलका ही मचा दिया था. कमाई के मामले में भी फिल्म ने खास रिकॉर्ड बनाया था.
Tags: Bollywood news, Madhuri dixit, Sanjay dutt
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 04:01 IST