Rajasthan
goverment employee agitation | राजस्थान में 50 हजार से ज्यादा कर्मचारियों का जयपुर में सरकार के खिलाफ हल्ला बोल-ये वजह आई सामने
जयपुरPublished: Jan 24, 2023 10:43:57 pm
अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष आयुदान सिंह कविया के नेतृत्व में शहीद स्मारक से सिविल लाइन फाटक तक निकाली आक्रोश रैली
शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले महासंघ के पदाधिकारी
मुख्यमंत्री ने मांगों पर चर्चा और परीक्षण के बाद समाधान का दिया आश्वासन

,,,,
जयपुर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ से जुड़े 82 संगठनों व 10 सहयोगी संगठनों से जुड़े 50 हजार से ज्यादा राज्य कर्मचारियों ने लंबित 15 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को शहीद स्मारक से लेकर सिविल लाइन फाटक तक आक्रोश रैली निकाली। आक्रोश रैली सिविल लाइन फाटक पर पहुंच कर सभा में बदल गई और महासंघ संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक महावीर शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने अपना संबोधन दिया।