सरकार दे रही है फ्री NEET कोचिंग! 100 आदिवासी छात्राओं को मिलेगा फिजिक्स वाला से पढ़ने का मौका

Last Updated:May 07, 2025, 15:17 IST
राजस्थान सरकार की अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत टीएसपी क्षेत्र की 100 आदिवासी बालिकाओं को नीट की दो साल की नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी. यह कोचिंग ‘फिजिक्स वाला’ संस्थान द्वारा प्रदान की जाएगी, कोर्स 14 मई से शुरू ह…और पढ़ेंX
फ्री कोचिंग
हाइलाइट्स
राजस्थान सरकार देगी 100 आदिवासी छात्राओं को फ्री NEET कोचिंगफिजिक्स वाला संस्थान द्वारा दी जाएगी कोचिंगकोर्स की शुरुआत 14 मई से होगी
उदयपुर- राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत अब जनजाति क्षेत्र की 100 मेधावी आदिवासी बालिकाओं को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) की नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी. यह योजना राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है.
‘फिजिक्स वाला’ के साथ अनुबंधइस योजना को प्रभावी बनाने के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान “फिजिक्स वाला” के साथ दो वर्षों का अनुबंध किया है. अनुबंध पर हस्ताक्षर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के निर्देशन में किए गए. इस अवसर पर विभाग के आयुक्त शक्तिसिंह राठौड़, टीआरआई निदेशक ओपी जैन और फिजिक्स वाला के प्रतिनिधि अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे.
उदयपुर समेत टीएसपी क्षेत्र की बालिकाएं होंगी लाभान्वितइस योजना के तहत उदयपुर सहित टीएसपी क्षेत्र की 100 आदिवासी छात्राएं, जो वर्तमान में 12वीं विज्ञान संकाय में अध्ययनरत हैं, उन्हें चुना गया है. इन छात्राओं को प्रति वर्ष 70 हजार रुपये की सहायता के साथ दो वर्षों तक कोचिंग दी जाएगी. कोर्स की शुरुआत 14 मई से होगी.
अनुप्रति योजना से 30 हजार विद्यार्थियों को लाभ का लक्ष्यटीआरआई निदेशक ओपी जैन ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे मेधावी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन देना है. अब तक इस योजना के तहत 30,000 विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें से 12,000 विद्यार्थियों को नीट की कोचिंग दी जाएगी. इनमें 2520 छात्र जनजाति वर्ग से होंगे.
UPSC और RAS परीक्षाओं के लिए भी तैयारीयोजना के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा के लिए 450 विद्यार्थियों को भी कोचिंग दी जाएगी, जिनमें 94 विद्यार्थी जनजाति वर्ग से होंगे. वहीं राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा के लिए 900 विद्यार्थी, जिनमें 189 जनजातीय छात्र होंगे, योजना से लाभान्वित होंगे.
Location :
Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
सरकार दे रही है फ्री NEET कोचिंग! 100 आदिवासी छात्राओं को मिलेगा फिजिक्स वाला