Government place bill related Delhi ordinance in Rajyasabha next week | दिल्ली अध्यादेश से जुड़ा बिल अगले हफ्ते राज्यसभा में रखेगी सरकार, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी: हंगामा तय!

Delhi ordinance in Rajya Sabha: दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांस्फर पोस्टिंग से से जुड़ा बिल केंद्र सरकार अगले सप्ताह संसद में पेश करेगी।
दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से से जुड़ा बिल केंद्र सरकार अगले सप्ताह संसद में पेश करेगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने राज्यसभा में दी। बता दें कि दिल्ली में अधिकारियों के तबादले का अधिकार राज्य सरकार को दे दिया था। फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्यपाल राज्य सरकार की सलाह से ही फैसले ले सकते हैं। इस पर केंद्र सरकार अध्यादेश ले आई थी। अब अध्यादेश को कानूनी जामा पहनाने के लिए केंद्र सरकार बिल लेकर आ रही है।
अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष एकजुट
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ अध्यादेश लाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई राज्यों का दौरा किया। उन्होंने कई राज्यों के विपक्षी दलों से इसके लिए समर्थन मांगा। उनके समर्थन मांगने पर जेडीयू, आरजेडी और एनसीपी जैसे 26 दलों ने उन्हें राज्यसभा में बिल के विरोध में वोट करने का आश्वासन दिया है।