Government will not give RTDC hotels to private sector | आरटीडीसी होटलों को निजी क्षेत्र में नहीं देगी सरकार
जयपुरPublished: Jan 31, 2023 04:30:31 pm
पर्यटन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के तहत संचालित किसी होटल को निजी क्षेत्र में देने का कोई विचार नहीं है।
आरटीडीसी होटलों को निजी क्षेत्र में नहीं देगी सरकार
पर्यटन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के तहत संचालित किसी होटल को निजी क्षेत्र में देने का कोई विचार नहीं है। मीणा ने प्रश्नकाल में विधायक कालीचरण सराफ के सवाल पर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य बजट घोषणा के तहत आरटीडीसी की ओर से 6 होटल इकाइयाें जयपुर का होटल गणगौर, अजमेर का होटल खादिम, उदयपुर का होटल कजरी, माउण्ट आबू का होटल शिखर, भरतपुर का होटल फोरेस्ट लॉज और सरिस्का का होटल टाईगर डेन इकाइयों में रिनोवेशन के लिए विभाग ने राशि स्वीकृत की है। उन्होंने बताया कि इन इकाइयों में रिनोवेशन का कार्य आउटसोर्स के माध्यम से किया जाएगा तथा इन्हें निजी क्षेत्र में नहीं दिया जा रहा है।