पशुपालकों के लिए सरकार की गजब योजना, पशुओं पर मिलेगा 40 हजार रुपए का बीमा, ऐसे करना होगा आवेदन

बाड़मेर:- राजस्थान सरकार 21 लाख पशुओं का मुफ्त बीमा कराएगी. यह मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (MMPBY) के तहत होगा. इसमें गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंट शामिल हैं. इसके लिए इच्छुक पशुपालक 12 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना से पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा और संबल मिलेगा. बीमा के लिए पशुओं की टैगिंग करना अनिवार्य है. चयनित पशुपालक के अधिकतम दो दुधारू पशु (गाय-भैंस अथवा दोनों ), 10 बकरी, 10 भेड़, 1 उष्ट्र वंश पशु का निशुल्क बीमा किया जाएगा. यह बीमा उन्हीं पशुओं का होगा, जो किसी अन्य योजना के तहत बीमित नहीं हो. यह बीमा एक वर्ष के लिए किया जाएगा और पशुपालक को इसके लिए कोई प्रीमियम नहीं देना होगा.
अधिकतम मिलेंगे 40 हजार रुपयेपशुधन का बीमा कराने वाले इच्छुक जनाधार कार्ड धारक पशुपालक को अपना ऑनलाइन पंजीकरण मोबाइल एप MMPBY पर करवाना होगा. बीमा राशि का निर्धारण पशु की नस्ल, उम्र व दुग्ध उत्पादन क्षमता के आधार किया जाएगा. लेकिन किसी भी स्थिति में बीमा की अधिकतम राशि 40 हजार रुपए से अधिक नहीं होगी.
ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदनअपना ऑनलाइन पंजीकरण http://mmpby.rajasthan.gov.in पोर्टल पर करा सकते है. साथ ही योजना की विस्तृत जानकारी पशुपालन विभाग की वेबसाइट www. animalhusbandry.rajasthan.gov.in अथवा राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की वेबसाइट www.sipf.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध है.
21 दिन के भीतर मिलेगा पशु बीमाबाड़मेर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विनयमोहन खत्री के मुताबिक, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा के लिए मोबाइल एप एवं वेबपोर्टल पर 12 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 16 और 12 फीसदी आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है. बीमा विभाग की ओर से 21 दिवस के भीतर मृत बीमित पशु की दावा राशि का भुगतान सम्बन्धित पशुपालक को किया जाएगा.
इन हादसों में मौत होने पर मिलेगा फायदायोजना के तहत किसी भी प्राकृतिक या आकस्मिक दुर्घटना जैसे आग लगने सड़क दुर्घटना, आकाशीय बिजली गिरने, प्राकृतिक आपदा, जहरीला घास खाने या सर्प कीडा काटने, किसी बीमारी में मृत्यु होने पर बीमा क्लेम मिलेगा. पशुओं के बीमा के लिए गाय की उम्र 3 से 12 वर्ष और भैंस की 4 से 12 वर्ष होनी चाहिए. इसी प्रकार बकरी और भेड़ की उम्र 1 से 6 वर्ष, जबकि ऊंट की उम्र 2 से 15 वर्ष होनी चाहिए.
Tags: Animal Farming, Animal husbandry, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 14:58 IST