Rajasthan
Government’s dream will remain unfulfilled… | अधूरा रहेगा सरकार का सपना… कटेगा सिर्फ फीता, मेडिकल सुविधाओं का अभी और इंतजार

जयपुरPublished: Sep 26, 2023 01:14:10 am
जनता को पांच फीसदी भी नहीं मिलेंगी चिकित्सा सेवा विस्तार की सौगात
जयपुर. राज्य सरकार की राजधानी में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार का सपना मौजूदा कार्यकाल में अधूरा ही रहेगा। वजह, कुछ ही दिन में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी। इधर, सवाईमानसिंह अस्पताल में आईपीडी टावर, गणगौरी अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में चल रहे निर्माण कार्य अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। सभी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की िस्थति ऐसी है कि सरकार श्रेय लेने के लिए कुछ जगह फीते भले ही काट ले, लेकिन जनता को चिकित्सा सेवाओं के विस्तार की सौगात 5 फीसदी भी नहीं मिल पाएगी। यानी अब अगली सरकार के कार्यकाल में ही निर्माण कार्य पूरे होंगे और तभी लोगों को फायदा मिल सकेगा।