Rajasthan

Govind Dotasara’s verbal attack on modi govt on Pegasus spying | पेगासस जासूसी मामले पर बोले डोटासरा, ‘केंद्र सरकार ने देशद्रोह का काम किया’

रीट परीक्षा की जांच को लेकर एसओजी सही दिशा में काम कर रही है, पीसीसी चीफ ने कहा, भाजपा नेताओं को एक जाजम पर आकर बैठने की जरूरत

जयपुर

Published: January 30, 2022 02:13:13 pm

जयपुर। पेगासस जासूसी मामले को लेकर एक बार फिर घमासान मच गया है। विपक्ष ने केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ इस मामले को लेकर हल्ला बोल दिया है। वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ने पेगासस जासूसी मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

govind dotasara

govind dotasara

पीसीसी चीफ ने कहा कि पेगासस के जरिए जासूसी करवाकर केंद्र सरकार ने देशद्रोह का काम किया है, लेकिन आज भाजपा और कोई भी नेता इस पर बोलने को तैयार नहीं है। पीसीसी चीफ ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने एक सॉफ्टवेयर खरीद कर देश के लोगों की जासूसी की, जिसमें मीडिया कर्मी भी शामिल हैं राजनेता भी शामिल हैं, विपक्ष के नेता भी शामिल हैं और सत्ता पक्ष के लोग भी शामिल हैं। सरकार को इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर क्या का कारण है कि लोगों की जासूसी कराई गई।

भाजपा के शासनकाल में हुए पेपर आउट
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने रीट पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि विपक्ष का काम जांच की मांग करना है, विपक्ष में रहते हुए हमने भी इस तरह की मांग की थी। पीसीसी चीफ ने कहा कि भाजपा की सरकार के समय भी पेपर आउट हुए थे। उस वक्त अगर हमारी मांग पर भाजपा पेपर आउट करने वालों पर सख्त कार्रवाई करती तो आज यह नौबत नहीं आती।

डोटासरा ने कहा कि मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूं कि जब आप सत्ता में थे तब आपने कठोर कार्रवाई क्यों नहीं की। जांच होनी चाहिए और जिन लोगों ने गड़बड़ी की है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए। चाहे वो कोई कितना ही बड़ा व्यक्ति क्यों न हो ।पीसीसी चीफ ने कहा कि युवा इस देश का भविष्य है और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए । सभी लोगों को आगे आकर उनकी बात को उठाना चाहिए लेकिन उनको सरकार और एसओजी पर भरोसा रखना चाहिए।

भाजपा के नेता एक जाजम पर आकर बैठें
पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि भाजपा के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष एसओजी के काम की तारीफ कर रहे हैं। बीजेपी के दूसरे नेता सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, कोई परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं, मैं उनसे मांग कर करता हूं कि आप सब पहले एक जाजम पर बैठ जाइए और तय करें कि उनके पास क्या सबूत है। अगर कोई सबूत है तो उसे लिखकर दे दीजिए। पार्टी अध्यक्ष के नाते मैं भाजपा के नेताओं को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पार्टी सरकार को यह निर्देश देगी कि मामले की तहत तक जाएं और दूध का दूध और पानी का पानी करें, जिन लोगों ने गड़बड़ी की है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

राजनीति के लिए और कई मुद्दे
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के भविष्य पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। राजनीति करने के लिए और कई मुद्दे हैं, डोटासरा ने कहा कि अगर सरकार के किसी मंत्री पर किसी कार्यकर्ता पर या पार्टी किसी पदाधिकारी खिलाफ कोई कोई भी सबूत हो तो उसको एसओजी को दे देना चाहिए। उस मामले की निष्पक्ष जांच होगी। पीसीसी चीफ ने कहा कि विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा हैं और हम पेपर लीक मामले को लेकर कठोर कानून बनाने जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने खुद एसओजी की जांच की तारीफ की है और कहा कि एसओजी अच्छा काम कर रही है इसलिए विपक्ष को नेता प्रतिपक्ष की बात तो माननी ही चाहिए।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj