Entertainment

Govinda की याददाश्त कमजोर! इतने सालों से गलतफहमी में जी रहे थे चीची? अनिल शर्मा ने कह दिया ‘बेचारे’

मुंबई. सनी देओल के लिए यह साल अच्छा साबित हुआ है. लंबे अर्से बाद उनकी फिल्म ‘गदर 2’ ने बड़े पर्दे पर धमाका किया. फिल्म को आपार सफलता मिली और कमाई के मामले में भी इसने नए रिकॉर्ड बनाए. फिल्म की सफलता के बीच बीते दिनों गोविंदा का एक बयान सामने आया था कि ‘गदर’ का प्रस्ताव पहले उन्हें मिला था. इसके बाद सनी को फिल्म में लिया गया. यदि ऐसा होता तो आज ‘​गदर 2’ में भी वे होते लेकिन लगता है कि गोविंदा लंबे समय से गलतफहमी में जी रहे थे. अब उनकी इस बात का खुद फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने खंडन कर दिया है.

फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ साल 2001 में आई थी. इस एक्शन ड्रामा में सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म ने बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाया था और करोड़ों का बिजनेस किया था. इसी फिल्म का अब बीती 11 अगस्त को दूसरा पार्ट ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज’ रिलीज हुआ था. फिल्म में इस बार सनी और अमीषा के साथ मनीष वाधवा और उत्कर्ष शर्मा भी अहम किरदार में दिखे थे. फिल्म को इस बार भी दर्शकों ने खूब ​प्यार दिया और फिल्म ने करोड़ों की कमाई की.

शुरुआत से ही सनी ही थे
गोविंदा ने जब बीते दिनों यह बताया कि फिल्म ‘गदर’ पहले उन्हें ऑफर हुई थी तो यह सभी के लिए थोड़ा शॉकिंग था. लेकिन अब उनकी इस बात को निर्देशक अनिल शर्मा ने सिरे से खारिज कर दिया है. हाल ही बॉलीवुड ठिकाना को दिए गए एक इंटरव्यू में अनिल ने बताया, ‘गोविंदा कैसे इस रोल में हो सकते थे? इसके लिए हमेशा से सनी ही पहली चॉइस थे. बेचारे, उनको नहीं याद रहा होगा. मैं उनके साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था और मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास सनी के लिए एक स्टोरी है. उन्होंने मुझे पूछा कौनसी? तो मैंने उन्हें बताया था. तब उन्होंने कहा था कि यह अच्छा है कि मैं सनी देओल के पास गया क्यों​कि उन्होंने इस तरह का किरदार नहीं किया है.’

Gadar, Gadar release date, Gadar star cast, Gadar 2, Gadar 2 star cast, Gadar 2 collection, Gadar director, Gadar sunny deol, Gadar govinda, Gadar anil sharma, anil sharma on gadar and govinda, govinda was the first choice for gadar, sunny deol govinda, sunny deol gadar 2, Anil Sharma denied that gadar offered to govinda, ameesha patel, amrish puri, manish wadhwa, bollywood latest news

Anil Sharma with Sunny Deol and Utkarsh

संजय दत्त-जैकी श्रॉफ नहीं, धर्मेंद्र का सुपुत्र है नया ‘विलेन’, ग्रे शेड रोल से 54 की उम्र में नई शुरुआत

यूं तो मैंने सलमान खान को…
अनिल शर्मा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘शायद उन्हें लगा होगा कि मैं उन्हें कहानी सुना रहा हूं इसलिए मैं उन्हें लेना चाहता हूं. वे भूल गए कि मैंने सनी को पहले ही साइन कर लिया था. गोविंदा से मिलने से पहले ही सनी और मेरी बहुत पहले बात हो गई थी. यह तो वैसा ही जैसे मैं ‘गदर 2’ से पहले सलमान खान से मिला था. मैंने उन्हें भी ‘गदर 2′ की कहानी सुनाई थी और उन्होंने कहा था कि यह ब्लॉकबस्टर होगी. शायद गोविंदा भूल गए. बड़े आदमी थे, इतनी फिल्में करते थे उस वक्त, ये छोटी सी बात थी, दिमाग से निकल गई.’

Tags: Entertainment Special, Gadar, Govinda, Sunny deol

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj