Govt school principal victimization 142 minor students girls for six years Arrested | सरकारी प्रिंसिपल ने 6 साल तक किया गंदा काम: 142 छात्राओं की लूटी अस्मत, ऐसे खुली पोल

नई दिल्लीPublished: Nov 23, 2023 12:16:06 pm
हरियाणा के जींद जिले से झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। सरकारी स्कूल के एक प्रिंसिपल पर 142 नाबालिग छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है।
हरियाणा में गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। जींद के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर छह साल तक 142 नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। प्रिंसिपल के खिलाफ दर्जनों छात्राओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, नेशनल कमीशन फॉर वीमन और स्टेट कमीशन फॉर वीमन से यौन शोषण की शिकायत की थी। पुलिस ने अब आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले पर डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रैंक के तीन (जिला) अधिकारियों की एक टीम द्वारा जांच की गई और प्रिंसिपल को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। अब आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया जाएगा।