Grammy award 2024 winner taylor swift won award list of winners | टेलर स्विफ्ट ने 4 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत कर रचा इतिहास
मुंबईPublished: Feb 05, 2024 01:25:10 pm
Grammy award 2024: टेलर स्विफ्ट की ग्रैमी में बड़ी जीत, 2024 में टेलर ने ‘मिडनाइट्स’ के लिए जीता अवॉर्ड। 4 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली महिला बनी।
टेलर स्विफ्ट की ग्रैमी में बड़ी जीत
Grammy award 2024: ग्रैमी अवार्ड फंक्शन इस बार लॉस एंजिल्स में हुआ। म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े ग्रैमी अवॉर्ड्स में मशहूर सिंगर को अवार्ड मिला। सबसे बड़े म्यूजिक इवेंट में बिली इलिश, डुआ लीपा, ओलिविया रोड्रिगो और दूसरे पॉपुलर स्टार्स की परफॉर्मेंस भी देखने को मिला। म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक ग्रैमीज के विनर्स के नाम का ऐलान हो चुका है। पर इस अवार्ड शो में एक सिंगर ऐसी भी रही जिन्होंने ना सिर्फ एक या दो बार बल्कि 4 बार बेस्ट एल्बम अवार्ड अपने नाम किया है। टेलर स्विफ्ट ने इस बार भी ग्रैमी अपने नाम करवाया। सिंगर ने पहली बार 2010 में एल्बम फियरलेस के लिए पहला ग्रैमी जीती थी। ग्रैमी 2024 में टेलर स्विफ्ट ने मिडनाइट्स के लिए और माइली साइरस ने फ्लावर्स के लिए अवार्ड जीता।