Rajasthan
grand daughter perform the last rituals of her nana death | दोहिती ने नाना की अर्थी को दिया कंधा, मुखाग्नि देकर बेटे का निभाया फर्ज
जयपुरPublished: Dec 13, 2022 03:12:43 pm
वर्तमान में बेटियां सामाजिक रूढि़यां तोड़ समाज को जागरूक करने के लिए आगे आ रही है।

शाहपुरा में अर्थी को कंधा देती युवती
जयपुर। वर्तमान में बेटियां सामाजिक रूढि़यां तोड़ समाज को जागरूक करने के लिए आगे आ रही है। शाहपुरा के खातेडी मोहल्ला वार्ड-14 निवासी रजनी राजपूत ने शनिवार को अपने नाना राजबहादुर सिंह चौहान की अर्थी को न केवल कंधा दिया बल्कि शाहपुरा फाफिया मोक्षधाम में मुखाग्नि देकर लड़का-लड़की में कोई भेद नहीं होने का संदेश दिया।