Rajasthan
Gravel Mafia’s handiwork: The well has become like a tank | बजरी माफिया की करतूत : कुआं बन गया टंकी जैसा, माफिया ने कुएं और पाइप लाइन का ये कर दिया हाल
जयपुरPublished: May 07, 2023 07:46:51 pm
अब भीलवाड़ा जिले में एक कुए और पास से ही गुजर रही एक पाइप लाइन के नीचे से माफिया ने बजरी ऐसे निकाल दी जैसे अब लग रहा है कि कुआ अब टंकी की तरह जमीन से ऊपर उठा हुआ लग रहा है। वहीं पाइप लाइन भी हवा में झूल गई है।
बजरी माफिया की करतूत : कुआं बन गया टंकी जैसा, माफिया ने कुएं और पाइप लाइन का ये कर दिया हाल
जयपुर। प्रदेश में बजरी माफिया (bajri mafia) बहुत हावी होता जा रहा है। जगह-जगह नदी और इसके पास के क्षेत्र को तो बजरी माफिया ने खोद ही दिया है। अब भीलवाड़ा जिले में एक कुए और पास से ही गुजर रही एक पाइप लाइन के नीचे से माफिया ने बजरी ऐसे निकाल दी जैसे अब लग रहा है कि कुआ अब टंकी की तरह जमीन से ऊपर उठा हुआ लग रहा है। वहीं पाइप लाइन भी हवा में झूल गई है।