World
Greece offering jobs to Indians but no entry for Pakistan nationals | इस देश ने भारतीयों के लिए खोले नौकरी के दरवाज़ें, पाकिस्तानियों के लिए ‘नो एंट्री’
नई दिल्लीPublished: Dec 21, 2023 11:48:57 am
Big Opportunity For Indians In Greece: ग्रीस में भारतीयों के लिए बेहतरीन अवसर है। क्या है वो अवसर? आइए जानते हैं।
Jobs for Indians in Greece
दुनिया के कई देशों में नौकरियों के लिए भारतीयों की अहमियत दी जा रही है। कई देशों में भारतीय नागरिक नौकरी कर रहे हैं। साथ ही कई और देश भी अब भारतीयों को नौकरी देना चाहते हैं। अब इन देशों में ग्रीस (Greece) का नाम भी जुड़ गया है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। पर पढ़कर मन में सवाल आना लाज़िमी है कि कैसे? दरअसल ग्रीस ने हाल ही में भारतीयों के लिए खुले तौर पर दरवाज़ें खोल दिए हैं। हालांकि ग्रीस में पहले भी भारतीयों के लिए नौकरी के दरवाज़ें बंद नहीं थे पर अब ग्रीस ने साफ तौर पर और कहकर ऐसा किया है।