Rajasthan
'मां' के हाथों से शुरू हुई हरियाली की मुहिम, ग्रीन मैन लगाएंगे 5 हजार पौधे

ग्रीन डेजर्ट संस्थान के तत्वावधान में पूरे प्रदेश भर में पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर सीमावर्ती गांव को जाणियो की ढाणी लंगेरा के ग्रीन मैन नरपत सिंह एक पेड़ मां के नाम संकल्प यात्रा को ग्रीन मैन की मां रेखा देवी हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया है.