Groom ran away with girlfrind before marriage in Medaram Ki Dhani surajgarh dulhan wept bitterly FIR nodvm

झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनू (Jhunjhunu) के सूरजगढ़ थाना के मेदाराम की ढाणी में हैरान कर देने मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक युवती ठीक शादी से पहले अपने प्रेमी को भगा ले गई. वहीं दूसरी तरफ दुल्हन मंडप पर अपने दूल्हे का इंतजार करती रह गई. जब दुल्हन को इस बात की खबर लगी तो तो उसे एक जोरदार झटका लगा. सच सामने आने के बाद दुल्हन पक्ष की तरफ से रवि के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
शादी से पहली दूल्हा के गायब होने की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. इसके बाद दूल्हे के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. लेकिन जब दूल्हे रवि की हकीकत सबके सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया. दुल्हन पक्ष की तरफ से रवि के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाई गई है. दुल्हन खुद थाने पहुंच गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, सूरजगढ़ थाना के मेदाराम की ढाणी के रवि कुमार की शादी धींगडिया गांव की कविता से होनी थी. दूल्हा रवि कुमार बारात जाने से पहले घर से बाइक लेकर गायब हो गया. बारात जाने का वक्त हो गया था, लेकिन दूल्हा लापता था. समय पर बारात नहीं पहुंची तो हड़कंप मच गया. दूल्हा रवि कुमार अपने बड़े भाई नवीन की बारात से सवेरे ही लौटा था. इसके बाद वह घर से गायब हो गया. इस दौरान उसके मामा ने उसे टोका भी.
दूल्हे की मां ने बताया कि अपनी नवविवाहित बड़ी बहू की रस्मों में वह लगी थी. उन्हें तो पता नहीं चला कि छोटा बेटा कब गायब हो गया. दूल्हे की मां ने बताया कि एक साथ दो बेटों की शादी थी. बड़े बेटे की शादी एक दिन पहले हुई थी. फिर एक दिसम्बर को बारात जानी थी.
गांव की एक लड़की से करता प्रेम
दूल्हे राजा की लव स्टोरी का खुलासा उस समय हुआ जब पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इस मामले में जांच शुरू की. रवि गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था. दोनों ने जब देखा कि उनकी मोहब्बत अधूरी रह जाएगी तब रवि और उसकी प्रेमिका ने घर से भागने का फैसला किया. मिली जानकारी के अनुसार, रवि और उसकी प्रेमिका को परिजन सीकर के नीमकाथाना से लेकर आए हैं. हालांकि पुलिस ने इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की है.
आपके शहर से (झुंझुनूं)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bride groom, Jhunjhunu news, Rajasthan news, Rajasthan news in hindi