Ground report: भीलवाड़ा में सर्दी से ठिठुर रहे लोग, कोहरे से ढ़क गया पूरा शहर
भीलवाड़ा:- शहर में लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है और तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. ठंडी हवा के झोकों के साथ ठिठुरन भी बढ़ गई है. शहर में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. घने कोहरे और धुंध होने कर कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई है. सुबह के समय वाहन चलाते हुए चालकों को हेडलाइट का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अभी शीतलहर के रहने की चेतावनी दी है. शहर में अधिकतम तापमान 20.4 और न्यूनतम 6.6 से 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.
विजिबिलिटी हुई कम वहीं दूसरी तरफ सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले राहुल खटीक ने कहा, कि हम सुबह रोज मॉर्निंग वॉक करने के लिए पूरे ग्रुप में साथ आते हैं, आज पहली बार भीलवाड़ा शहर में इतना कोहरा छाया हुआ है कि कुछ दूरी पर भी देखा नहीं जा रहा है. यह माहौल कुछ ऐसा लग रहा है कि हम कुल्लू मनाली पहुंच गए हैं.
फोन पर आएगी पाला और शीतलहर की चेतावनीसर्दी के मौसम में शीतलहर चलने व पाला पड़ने से फसलों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है. ऐसे में किसानों के पास मौसम की पहले से जानकारी होने से इस नुकसान से बचा जा सकता है. इस सुविधा के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय व मौसम विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस बार अभी तक शीतलहर और पाला पड़ने का दौर बाकी है, लेकिन इससे पहले किसान मौसम सेवा से जुड़कर अपनी फसलों की अच्छे से देखभाल कर सकते हैं.
ग्रामीण कृषि मौसम सेवाप्रदेश में मौसम विभाग के साथ-साथ भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है. राजस्थान की जलवायु के अनुसार 10 एग्रो क्लाइमेट जोन बनाए गए हैं. इसी के अनुसार अलग-अलग जोन के किसानों के लिए मौसम की जानकारी दी जा रही है. अकेले जयपुर, अजमेर, दौसा व टोंक क्षेत्र के करीब चार लाख से ज्यादा किसानों को सप्ताह में दो बार मौसम के बारे में बताया जा रहा है. इनके अलावा दस हजार ऐसे किसान हैं जो सीधे व्हाट्स एप पर भी जुड़े हुए हैं. इसी तरह प्रत्येक जोन में तीन से चार लाख किसान इस सुविधा का फायदा ले रहे हैं
Tags: Bhilwara news, Ground Report, Local18, Rajasthan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 16:14 IST