Ground Report: कब शुरू होगा मरूधरा बायोलॉजिकल पार्क? किस बात का हो रहा है इंतजार, जानें जमीनी हालत

बीकानेर. राजस्थान में पांचवां बायोलॉजिकल पार्क अब जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. बीकानेर के बीछवाल में बन रहे मरूधरा बायोलॉजिकल पार्क का काम आधे से ज्यादा हो गया है, लेकिन इसको शुरू करने की स्वीकृति अभी तक मिली नहीं है. करीब 300 बीघा में फैले इस पार्क में कई जीव जंतु रहेंगे. शहरवासियों को इस पार्क के शुरू होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. पहले चरण में 50 हैक्टेयर में निर्माण चल रहा है. इसके लिए 11.50 करोड़ रुपए सरकार से मिले हैं. इस रकम से आठ पिंजरे, चार दीवारी, दरवाजे, स्टोर, पानी की टंकी का ही निर्माण हो गया है. पार्क में कुल 28 पिंजरे प्रस्तावित हैं. स्टाफ क्वार्टर, ऑफिस, पार्किंग, 18 पिंजरे और अंदर की सड़कों का काम भी इस साल पूरा हो जाएगा. इसके अलावा वन्यजीवों के अनुकूल के लिए दस हजार पौधे लगाए गए है.
उपवन संरक्षक वन्यजीव संदीप कुमार छलाणी ने बताया कि बीकानेर के बीछवाल में मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क का निर्माण हो रहा है. 4 पिंजरे शाकाहारी जीवों और 10 पिंजरे मांसाहारी जीवों के तैयार हो गए है. 4 पिंजरे में शाकाहारी वन्यजीवों के संचालित करने के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की ओर से अनुमति मिल गई है. जल्द ही इस बायोलॉजिकल पार्क का शुभारम्भ होगा. मांसाहारी वन्यजीवों के संचालन के लिए पत्र भेजा गया है. अनुमति मिलने के बाद मांसाहारी वन्यजीवों का भी संचालन शुरू होगा.
17 साल बाद विकसित हो रहा है जैविक उद्यान
बीकानेर में 2008 में पब्लिक पार्क स्थित चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण एक नए कॉन्सेप्ट को लेकर आए और वन्य जीवों को छोटे छोटे पिंजरे में रखने की बजाय बड़े-बड़े पिंजरे में रखा जाए. तब से पब्लिक पार्क में सिर्फ हिरण और पक्षी ही शेष रहे. अब लगभग 17 साल बाद बीकानेर को उसका अपना पूर्ण विकसित जैविक उद्यान मिलने जा रहा है. यह न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि शहर के पर्यटन नक्शे पर नई पहचान बनेगा. बीछवाल में मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में चिंकारा, काला हिरण, चीतल, नील गाय, पेंथर, टाइगर, हाइन, जरख, भेड़ियों के लिए पिंजरे तैयार हो चुके हैं. उनमें जानवरों के लिए पानी के छोटे पौंड भी बनाए गए हैं. करीब 445 हैक्टेयर क्षेत्रफल में पार्क का निर्माण करने के लिए 36.30 करोड़ का एमओयू हुआ था.
पार्क में पर्यटकों को मिलेगी ये सुविधाएं
केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम फिर से यहां पहुंचेगी और इसका निरीक्षण करेगी. इसके बाद पार्क संचालन की औपचारिक मंजूरी मिलने की उम्मीद है. यह स्वीकृति मिलने के बाद जनता के लिए पार्क का उद्घाटन प्रस्तावित है. बायोलॉजिकल पार्क बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. यहां तीन किलोमीटर लंबा विजिटर पाथ, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सुविधा, जो दर्शकों को पूरे पार्क का भ्रमण कराएगी. आराम स्थल (स्टॉपेज पॉइंट), कैंटीन और पार्किंग एरिया, महिलाओं व पुरुषों के लिए आधुनिक टॉयलेट भी होंगे. टिकट दरें अभी तय नहीं हुई हैं, लेकिन विभाग का मानना है कि यह सभी वर्गों के लिए किफायती होगी.



