Entertainment
90s must watch shows on ott platform amazon prime youtube netflix zee5 disney hotstar | OTT Shows: ताजा करें 90s की यादें, OTT पर देखें ये 5 धमाकेदार शोज, गुदगुदाने से लेकर एक्शन तक एंटरटेनमेंट का है फुल डोज

मुंबईPublished: Feb 17, 2024 08:52:50 am
Best OTT Shows:: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर सब नई फिल्में-वेब सीरीज (Films-Web Series) देखना पसंद करते हैं। वहीं 90s के शोज (90s Shows) को देखना पुरानी यादें ताजा करता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे शोज जो ले जाएंगे आपको बीते हुए दिनों की तरफ।
Best OTT Shows: 90s के कई ऐसे शोज हैं जो हम सभी ने टीवी पर देखें हैं। बीते दिनों में बने शोज की खासियत अलग और काफी यादगार है। ऐसे में कई बार मन करता है उन शोज को देखने का जो हम पहले देखा करते थे। खुशी की बात ये है की ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अवेलबल हैं जिन्हें हम जब चाहें तब देख सकते हैं साथ ही आने वाली जनरेशन दिखा सकते हैं। आइये जानते हैं की आप इन शोज को कहां देख सकते हैं।