Health
2000 रुपए Kg वाला ये सुपरफूड उगाएं घर पर, कमजोर शरीर में भरेगा जान, सेहत के साथ बढ़ाएं साइड इनकम

03
अंजीर का पौधा लता के रूप में बढ़ता है, इसलिए इसे सहारा देने के लिए दो-तीन मजबूत स्टिक की जरूरत पड़ती है. स्टिक जितनी लंबी होगी, पौधा उतनी ही ऊंचाई तक फैल सकेगा. अगर आप इसे घर में गमले में उगा रहे हैं, तो स्टिक का सहारा देकर इसकी लता को आसानी से ऊपर तक बढ़ाया जा सकता है, जिससे पौधे का विकास सही तरीके से हो सके.