GST Council Meeting Raab-Pencil sharpener cheaper Finance Minister Nirmala Sitharaman announced states get full amount of GST compensation | GST Council Meeting : राब-पेंसिल शार्पनर हुआ सस्ता, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान राज्यों को मिलेगा GST मुआवजे का पूरा पैसा
नई दिल्लीPublished: Feb 18, 2023 05:59:32 pm
49th GST Council Meeting आम बजट के पेश होने के बाद जीएसटी काउंसिल की पहली बैठक हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई घोषणाएं की हैं।
GST Council Meeting : राब-पेंसिल शार्पनर हुआ सस्ता, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान राज्यों को मिलेगा GST मुआवजे का पूरा पैसा
49th GST Council Meeting नई दिल्ली में आज शनिवार को GST परिषद की 49वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह ऐलान किया कि, राब का GST रेट कम किया जा रहा है। अगर खुला राब लिया जाएगा तो उस पर 0 फीसद GST लगेगा और अगर यही प्री पैकेट और लेबल्ड होगा तो उसमें 5 फीसद GST लगेगा। स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी है। अब पेंसिल शार्पनर सस्ता बिकेगा। पेंसिल शार्पनर में GST को कम करके 18 फीसद से 12 फीसद किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यह भी घोषणा की है कि, जीएसटी मुआवजे के लंबित शेष का पूरा बकाया आज से चुका दिया जाएगा..दूसरे शब्दों में जीएसटी मुआवजे का पूरा बकाया – जून का कुल 16,982 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया जाएगा। मोटे अनाज को अगली बैठक में विचार किया जाएगा।