शख्स ने 12 बीवियों से पैदा किए 102 बच्चे, नाती-पोतों लिस्ट देख पकड़ लेंगे माथा, रजिस्टर देख याद रखता है नाम

नई दिल्ली. भारत और चीन जैसे देश जनसंख्या विस्फोट के कारण लंबे वक्त तक चर्चा में रहे. भारत अब इस मामले में चीन को पीछे छोड़ चुका है. लंबे वक्त तक बच्चे दो ही अच्छे जैसा परिवार नियोजन अभियान भारत में चलाया गया. कई राज्य सरकारों की ऐसी पॉलिसी भी है कि वो दो से ज्यादा बच्चे होने पर महिला और पुरुषों को सरकारी नौकरी में वरियता तक नहीं देती है. इसी बीच एक शख्स ऐसा भी है, जिसने 10 या 20 नहीं बल्कि 102 बच्चे पैदा कर डाले. बच्चों की फेहरिस्त इतनी लंबी होने के कारण वो उनके नाम तक भूलने लगा. यही वजह है कि उसने इस समस्या से निजात पाने के लिए एक रजिस्टर बनाया, जिसमें सभी बच्चों के नाम नोट किए गए. यह शख्स भारत नहीं बल्कि अफ्रीकी देश नाइजीरिया का रहने वाला है.
नाती पोतों की लिस्ट हिला डालेगीअगर आपको लगता है कि इतने में सब खत्म हो गया तो आप आगे खबर को जरा पढ़ लीजिए. यह शख्स कुल 578 नाती-पोतों का दादा व नाना है. इस बात का खुलासा उसने खुद मीडिया के आगे किया. सोशल मीडिया पर अब युगांडा के पूर्वी हिस्से में मूकीजा गांव के रहने वाले मुसा कसेरा ने किया. मुसा की उम्र अब 70 साल है. इतना बड़ा परिवार होने के कारण उसे बच्चों का भरन-पोषण करने में भी काफी दिक्कतें आने लगी. भुखमरी के बीच उसके लिए घर चलाना भी मुश्किल हो गया.