जिंदगी की खनक लेकर आ रही ‘गुल्लक 4’, दिखेगी अमन मिश्रा की ‘एडल्टिंग’ की कहानी, दिल जीत रहा ट्रेलर

नई दिल्ली. TVF के सभी शोज को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है. पॉपुलर वेब सीरीज ‘गुल्लक 4’ के ऐलान के बाद से ऑडियंस के बीच इस सीरीज को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. इस सीरीज के पहले ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला और इस उत्सुकता को बढ़ाते हुए आज मेकर्स ने इस लोकप्रिय सीरीज का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है. सीरीज के इस दूसरे ट्रेलर में कहानी के अंश की झलक दिखती है.
‘गुल्लक 4’ अमन मिश्रा की एडल्टिंग और ‘मम्मी-पापा की पैरेंटिंग के बीच की खींच तान की कहानी है. इस सीरीज में अमन मिश्रा की उम्र से ताल्लुक रखने वाले हर शख्स को ये सीरीज बेहद पसंद आएगी. हर मिडिल क्लास के दिल के तार छेड़ने वाली ये सीरीज इस महीने सोनी लिव पर दस्तक देने जा रही है.
इस दिन रिलीज होगी सीरीजहर बार की तरह ही इस बार भी मिश्रा परिवार अपने दर्शकों को गुदगुदाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये सीरीज 7 जून को रिलीज होने जा रही है. बता दें, ‘गुल्लक’ पहली बड़ी भारतीय वेब सीरीज है जिसका चौथा सीजन आने वाला है.
इस शो में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर अहम भूमिकाओं में हैं. शो में यह सभी मिश्रा परिवार के रूप में वापस आ रहे हैं, वह भी एक और ज्यादा शानदार और एंटरटेन करने वाली कहानी के साथ. इस सीरीज के चौथे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और ट्रेलर को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार की कहानी पिछले बार से भी ज्यादा दिलचस्प होने वाली है.
हर आम आदमी की पसंदीदा ‘गुल्लक’ की शुरुआत में मिश्रा परिवार के बच्चे काफी छोटे रहते हैं, लेकिन सीजन-दर-सीजन उनकी कहानी आगे बढ़ती जाती है और अब वह एडल्टिंग की दहलीज पर हैं.
Tags: Entertainment news., Web Series
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 18:28 IST