gurmeet choudhary birthday ramayan tv show fame actor journey from tv | Gurmeet Choudhary Birthday: ‘राम’ का रोल निभाने वाले एक्टर कर चुके है चौकीदारी, अब बॉलीवुड से OTT तक बिखेर रहे जलवा

गुरमीत चौधरी बचपन से ही बनना चाहते थे एक्टर
गुरमीत ने 6 साल की उम्र में ही तय कर लिया था कि वह एक्टर बनना चाहते हैं। उन्हें शुरू से ही लोगों को एंटरटेन करना पसंद था। अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए गुरमीत ने खूब मेहनत की। मुंबई में आने के बाद उन्होंने एक्टिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया। लेकिन पैसे की कमी के कारण वह इंस्टीट्यूट के झाड़ू लगाने वालों के साथ ही रात गुजारते थे। जब गुरमीत के दोस्त संदीप को यह बात पता चली तो उन्होंने गुरमीत को अपने घर में पनाह दी। पैसे कमाने के लिए गुरमीत ने कोलाबा के एक स्टोर में चौकीदार का काम भी किया था।
गुरमीत को ‘राम’ के रोल से मिली पहचान
मुंबई में काफी परेशानियां झेलने और एड में काम करने के बाद साल 2008 में गुरमीत ने टीवी शो ‘रामायण’ में ‘भगवान राम’ का किरदार निभाया, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। रामायण शो के बाद गुरमीत ने ‘गीत हुई सबसे पराई’ और ‘पुनर्विवाह: जिंदगी मिलेगी दोबारा’ जैसे टीवी शोज और ‘नच बलिए’, ‘पति पत्नी और वो’ जैसे रिएलिटी शोज में भी काम किया।
गुरमीत की पर्सनल लाइफ
‘रामायण’ शो में सीता का रोल एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने निभाया था। इस दौरान सेट पर गुरमीत और देबिना के बीच नजदीकियां बढ़ीं, फिर उन्होंने 2011 में शादी कर ली। शादी के करीब 11 साल बाद गुरमीत और देबिना माता-पिता बने थे। फिलहाल उनके 2 बच्चे हैं।
गुरमीत का फिल्मी करियर
कई टीवी शो के बाद गुरमीत ने फिल्म ‘खामोशियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वह ‘वजह तुम हो’, ‘पलटन’ और ‘द वाइफ’ जैसी फिल्मों में नजर आए। हालांकि, यहां भी उन्हें कई खराब अनुभवों से गुजरना पड़ा था। दरअसल, गुरमीत ने एक डायरेक्टर को उनकी फिल्म करने से मना कर दिया था तो वह डायरेक्टर उन पर भड़क गया था। यहां तक कि डायरेक्टर ने गुरमीत को धमकी भी दी थी कि वह गुरमीत को कोई फिल्म नहीं करने देंगे।
गुरमीत ने OTT पर भी किया काम
फिल्मों के बाद गुरमीत और देबिना, दोनों ने OTT डेब्यू रोमांटिक शॉर्ट फिल्म ‘शुभो बिजोय’ से किया था। इसके बाद गुरमीत वेब सीरीज ‘महाराणा’ में नजर आए, जो डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी।