Health
gut bacteria may increase risk of Alzheimer’s disease | सामान्य आंत बैक्टीरिया से बढ़ सकता है अल्जाइमर रोग का खतरा

जयपुरPublished: Jan 01, 2024 04:20:59 pm
सामान्य आंत बैक्टीरिया को खत्म करने से अल्जाइमर रोग को प्रभावी ढंग से रोका जा सकता है। इस विषय को लेकर हाल ही शोध किया है।
दुनिया की दो-तिहाई आबादी में मौजूद एक आम आंत बैक्टीरिया अल्जाइमर रोग के उच्च जोखिम से जुड़ा हो सकता है। अध्ययन में यह पता लगाने की कोशिश की गई कि हेलिकोबैक्टर पाइलोरी (एच पाइलोरी) संक्रमण से 50 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में अल्जाइमर रोग का खतरा बढ़ गया है। यह अल्जाइमर एंड डिमेंशिया: द जर्नल ऑफ द अल्जाइमर एसोसिएशन में प्रकाशित हुआ था। सामान्य बीमारी से पेट का कैंसर, गैस्ट्राइटिस, अल्सर और अपच हो सकता है।