हुमा कुरैशी ने ग्रीन ड्रेस में ढाया कहर, सोशल मीडिया पर छाईं फोटोज, राजकुमार राव की पत्नी ने जमकर की तारीफ

नई दिल्ली. हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल वेब सीरीज ‘महारानी’ के सीजन-3 के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की सुपरहिट वेब सीरीज के तीसरे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी जी-जान से सीरीज के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने प्रमोशन के दौरान का अपना लेटेस्ट लुक साझा किया है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में हुमा कुरैशी ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनके इस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
ग्रीन कलर की इस ड्रेस में हुमा कुरैशी कहर ढा रही हैं. पॉपुलर वेब सीरीज ‘महारानी’ में हुमा कुरैशी रानी भारती के किरदार में नजर आएंगी. इन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए हुमा कुरैशी लिखती हैं, ‘इन माई क्वीन एरा’. एक्ट्रेस की इन फोटोज पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने जमकर प्यार लुटाया है. हुमा की फोटोज पर कमेंट करने वालों की लिस्ट में एक्टर राजकुमार राव की पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा भी शामिल हैं. पत्रलेखा उनकी तस्वीरों पर प्यार लुटाते हुए लिखती हैं, ‘सो ब्यूटीफुल’.

(फोटो साभार-instagram@iamhumaq)
इन फोटोज में हुमा कुरैशी एक ब्लाउज, एक प्लेन स्कर्ट और एक फाइन डिजाइन वाला मैचिंग केप पहने दिख रही हैं. उन्होंने अपने लुक को ब्राउन आईशैडो, ग्लॉसी लिप्स और लाइट मेकअप के साथ पूरा किया है. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा और इसके साथ उन्होंने पर्ल हेयर एक्सेसरी पहनी हुई है. बड़े चांदी के झुमके पहने हुए हुमा इस लुक में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.
वेब सीरीज ‘महारानी’ के पहले सीजन और दूसरे सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. इस सीरीज का तीसरा सीजन 7 मार्च से स्ट्रीम करने के लिए तैयार है.
.
Tags: Bollywood actress, Huma Qureshi, Web Series Maharani
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 21:47 IST