Entertainment
पत्रकार बनने का था सपना, कॉल सेंटर में किया जॉब, 2 फिल्मों से पकड़ी रफ्तार, तभी लगा करियर पर ग्रहण
05
शो के लिए सेलेक्ट होने से पहले तक हिना ने कोई एक्टिंग क्लास नहीं ली थी. लेकिन, इसके बाद उन्होंन 15 दिनों का एक कोर्स किया. शो ऑनएयर हुआ और हिना खान घर-घर में ‘अक्षरा’ के नाम से फेमस हो गईं. शो मिलने के बाद उन्होंने एमबीए किया. हिना खान कई बार ये बयां कर चुकी हैं कि आज वो अपने करियर में जो कुछ हासिल कर पाई हैं, उसमें उनके पापा का बहुत बड़ा योगदान रहा है. शो में उन्होंने बेटी, बहू, मां और फिर सास का रोल निभाया था. फोटो साभार-@realhinakhan/Instagram