कल चूड़ा पहनना था, आज कफन… मंडप पहुंचने से पहले ही दुल्हन की दर्दनाक मौत, ये थी वजह

Last Updated:October 30, 2025, 22:25 IST
Heart Attack in Wedding: चिकमंगलूर की 32 वर्षीय श्रुति की शादी से एक दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. जिस घर में शहनाइयां बजनी थीं, वहां मातम छा गया.
ख़बरें फटाफट
चिकमंगलूर से आई ये खबर किसी भी दिल को हिला देगी. एक ऐसी लड़की, जिसके घर में कल शादी की शहनाइयां बजनी थीं, आज उसी घर में सन्नाटा पसरा है. फूलों से सजा मंडप अब मातम में बदल गया है.
घटना चिकमंगलूर ज़िले के अज्जमपुरा तालुका के सोलापुर गाँव की है. 32 साल की श्रुति की कल शादी तय थी, दूल्हा था तारिकेरे कस्बे का दिलीप. दोनों परिवारों के बीच रिश्ते अच्छे थे, शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. रिश्तेदार आ चुके थे, मिठाइयां बंट चुकी थीं, बस अब दुल्हन को सिंगार कर मंडप तक पहुंचना था. लेकिन किसे पता था कि सुबह की शुरुआत ऐसी होगी, जो ज़िंदगीभर याद रह जाएगी.
शादी से एक दिन पहले ही श्रुति को अचानक दिल का दौरा पड़ा. परिजन तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचा नहीं सके. जिस घर में कल मंगलगीत गूंजने थे, वहां अब चीखें सुनाई दे रही हैं. माता-पिता की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे, रिश्तेदारों के चेहरे पर अविश्वास है- कोई मान नहीं पा रहा कि श्रुति अब नहीं रही.
श्रुति और दिलीप की शादी अन्नपूर्णेश्वरी कल्याण मंडप में होने वाली थी. कपड़े, सजावट, खाना – सब तय था. अब वही घर, जो सजने वाला था, अब चिताओं की तैयारी में लगा है. शादी की जगह अंतिम संस्कार की तैयारियाँ हो रही हैं. पूरा सोलापुर गाँव सदमे में है. लोग कहते हैं, “कल तक जो दुल्हन बनने वाली थी, आज उसकी अर्थी उठी.” यह हादसा सिर्फ एक परिवार की नहीं, पूरे गाँव की खुशी छीन ले गया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 30, 2025, 22:25 IST
homenation
कल चूड़ा पहनना था, आज कफन… मंडप पहुंचने से पहले ही दुल्हन की दर्दनाक मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर


