सोने की बाली पहनना पड़ा भारी, चोरों ने काट लिए बुजुर्ग के दोनों कान, खौफ में आया पूरा परिवार

प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ जिले में चोरों ने सोने की बालिया हथियाने के लिए एक बुजुर्ग के दोनों कान काट लिए. इस घटना में बुजुर्ग बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां उसके एक कान पर 7 और दूसरे कान पर 5 टांके लगाने पड़े. इस वारदात के बाद से यह बुजुर्ग और उसका पूरा परिवार सहमा हुआ है. पुलिस कान काटने वाले चोरों की तलाश में जुटी है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
पुलिस के अनुसार बुजुर्ग के कान काटने की यह वारदात प्रतापगढ़ जिले के धरियावद इलाके के मुंगाना गांव में शुक्रवार रात को हुई. चोरों की इस बेरहमी का शिकार हुए हीरा लाल वहां बीते 30 बरसों से अपने परिवार के साथ महाराणा प्रताप चौराहा प्राथमिक विद्यालय के पास रहता है. हीरालाल ने कानों में सोने की दो तोले की बालिया पहन रखी थी. शुक्रवार रात को वहां चोर आए. उन्हें कुछ नहीं मिला तो उन्होंने हीरालाल के कानों में पहनी हुई सोने की बालिया हथियाने के लिए उनके कान काट लिए.
बुजुर्ग के परिजन जागे तब तक चोर फरार हो गएइससे हीरालाल चीख उठा. उसकी चीख सुनकर परिवार के अन्य लोग जाग गए. लेकिन तब तक चोर वहां से फरार हो गए. बाद में बुजुर्ग हीरालाल को अस्पताल ले जाया गया. वारदात के बाद से हीरालाल के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है. उन्होंने मुंगाना पुलिस चौकी में घटना की सूचना दी. परिवार का कहना है कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा किया जाए.
मुंगाना में पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी हैउल्लेखनीय है कि मुंगाना ग्राम पंचायत में इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है. कुछ दिन पहले रात में चोरों ने इसी तरह से एक महिला के कान काट लिए थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि धरियावद उपखंड और पारसोला-मंगवाना कस्बे में आए दिन चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं. क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बावजूद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है. अब तक एक भी चोर या लुटेरा पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 10:12 IST