Hajj 2023: Hajj 2023 applications may start soon | Hajj 2023: हज जाने वालों के लिए बड़ी खबर, अगले सप्ताह हो सकता है ये बड़ा काम
जयपुरPublished: Feb 01, 2023 11:02:34 am
हज-2023 के आवेदनों का इंतजार, नई हज पॉलिसी जारी नहीं होने से तीन महीने से अधिक समय की हुई देरी
Hajj 2023: हज जाने वालों के लिए बड़ी खबर, अगले सप्ताह हो सकता है ये बड़ा काम
जयपुर। देश से मुकद्दस सफर हज-2023 के लिए आवेदनों की शुरुआत अब तक नहीं हुई है। दिसंबर में ही अरब सरकार की ओर से जारी देश के कोटे के बाद भी आवेदन शुरू नहीं होने से राजस्थान समेत अन्य राज्यों से हज की चाह रखने वाले यात्री मायूस हैं। आवेदन में लगभग तीन महीने की देरी होने के बावजूद केंद्रीय हज कमेटी के दिशानिर्देशों के लिए यात्रियों में असमंजस बढ़ता जा रहा है। राजस्थान राज्य हज कमेटी के मुताबिक फिलहाल कहीं भी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। इस साल आवेदनों में देरी काफी हो चुकी है। अगले सप्ताह तक नई हज पॉलिसी (2023 से 2027) लागू होने के पूरे आसार हैं।