Hamas releases two American hostages | हमास ने 2 अमेरिकी बंधकों को किया रिहा, युद्ध शुरू होने के बाद से पहली रिहाई

नई दिल्लीPublished: Oct 21, 2023 11:05:57 am
Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच हमास ने एक बड़ा कदम उठाया है। युद्ध के बाद पहली बार रिहाई का मामला सामने आया।
Released american hostages duo of mother and daughter
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुई जंग को दो हफ्ते (14 दिन) पूरे हो गए हैं। हमास आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स से हमला किया था। तब से यह जंग जारी है और आज जंग का 15वां दिन शुरू हो गया है। हमास के हमले का जवाब देने के लिए इज़रायली सेना ने भी गाज़ा पर हमले शुरू कर दिए जिससे हमास के ठिकानों को उड़ाया जा सके। इस जंग की वजह से दोनों पक्षों के 5,000 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। हालांकि इनमें ज़्यादातर गाज़ावासी हैं। इस युद्ध में हमास ने कई लोगों को इज़रायल से किडनैप करने बंधक भी बनाया था। पर देर रात हमास ने एक बड़ा कदम उठाया। और वो कदम था रिहाई।