Hamas terrorist first recorded the scene on camera then blew himself up watch video | VIDEO: हमास के आतंकी ने पहले कैमरे में रिकार्ड किया तबाही का मंजर, फिर खुद उड़ाया,देखें वीडियो
नई दिल्लीPublished: Oct 16, 2023 10:16:01 pm
Israel Hamas War: इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक हमास का लडाका अपने बुलेट फ्रुफ जैकेट पर लगे कैमरे से पहले तबाही के मंजर को रिकार्ड करता है फिर इजरायली सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर देता है।
Israel Hamas War
Israel Hamas War: इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच बीते 10 दिनों से युद्ध छिड़ा हुआ है। हमास ने रॉकेटों के जरिए जमीन, समुद्र और आसमान से इजरायल पर हमला कर रहा है। वहीं इजरायली सेना ने भी मुंह तोड़ जवाबी कार्रवाई में कई हमास के कई कमांडरों को मार गिराई है इजरायली सेना ने हथियारबंद हमास लड़ाके के बॉडी कैमरे से रिकार्ड किया गया एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक इजरायली चेक पोस्ट पर घात लगाकर हमला करने और जवानों द्वारा ढ़ेर किए जाने से पहले वह इजरायलियों पर अपने हथियार से हमला करता नजर आ रहा है।