वास्तु दोष से हैं परेशान तो लगाएं ये पौधे, बनेंगे बिगड़े काम, जानिए कौन-सा प्लांट है आपके काम का

नरेश पारीक/चूरू. बदलते वक्त के साथ न सिर्फ लोगों में पर्यावरण को सहेजने और संरक्षण की चाहत बढ़ी है, बल्कि पेड़, पौधों के प्रति दीवानगी भी बढ़ी है. अब लोग कम जगह हो तो भी अपने घर में छोटा सा हरा-भरा गार्डन रखते हैं. इस क्रम में लोग ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के लिहाज से लाभप्रद पौधों को खरीदने का ध्यान रखते हैं.
नर्सरी चलाने वाले लखन सिह बताते हैं कि पहले जहां लोग हरियाली और बहुत ज्यादा तो किचन गार्डन के लिहाज से पौधों की खरीदारी करते थे, वहीं अब लोग वास्तु के हिसाब से भी पौधे लगाने लगे हैं. इस वजह से कुछ खास पौधों की बिक्री बढ़ी है. लखन बताते हैं कि कुछ पौधे ऐसे हैं जो हिंदू मान्यताओं के अनुसार काफी महत्त्व के हैं. इन पौधों में तुलसी, बेल, पाम ट्री, मनी प्लांट और क्रासुला शामिल हैं. इन सभी पौधों के अपने-अपने महत्व हैं. तुलसी और बेल में औषधीय गुण हैं. दोनों पौधों के पत्ते भगवान की आराधना में इस्तेमाल होते हैं.
बेल पत्र
वास्तु शास्त्र में बेल को भी शुभ माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बेल के पौधे में भगवान भोलेशंकर का वास होता है और जिस घर के द्वार पर स्वयं भगवान शिव की नजर हो वहां कभी तंगी और कंगाली नहीं रहती है. बेल का पौधा लगाने से धन के भंडार हमेशा भरे रहेंगे. खर्च के बोझ से कभी घर का बजट नहीं बिगड़ेगा.
तुलसी
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पूजनीय माना गया है. इसे घर के उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. हर रोज इसकी पूजा करनी चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा होने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और कई तरह की परेशानियां दूर रहती हैं. तुलसी का संबंध भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से माना गया है. घर में तुलसी होने से सौभाग्य में वृद्धि होती है इसलिए इसे श्रीतुलसी कहा जाता है.
क्रासुला का पौधा
क्रासुला का पौधा घर में बहुत ही शुभ माना जाता है और घर के वास्तु दोष को भी दूर करता है. इस पौधे को घर के मेन गेट की दाहिनी दिशा में रखना चाहिए. इस पौधे के होने से आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है और धन आगमन के नए स्रोत खुलने शुरू हो जाते हैं. इस पौधे के घर में होने से पारिवारिक सदस्यों के बीच स्नेह बना रहता है और रिश्तों में भी मजबूती आती है. साथ ही अगर आपकी तरक्की में कोई बाधा आ रही है तो वह भी दूर हो जाती है.
मनी प्लांट
मनी प्लांट को मुख्य द्वार पर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. कहते हैं कि मनी प्लांट को चाहे घर के अंदर लगाएं या फिर घर के बाहर, यह सदा ही खुशियों को बढ़ाने वाला माना जाता है. मनी प्लांट की बेल को मुख्य द्वार पर लगाने से ये यह घर में सुख समृद्धि में वृद्धि करता है.
पाम ट्री
पाम ट्री को भी घर के मुख्य द्वार पर लगाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर देखा जाता है. पाम ट्री को एयर प्यूरिफाइंग प्लांट माना जाता है. इसकी देखभाल करना भी बेहद आसान होता है और इसे एक बार लगाने के बाद सिर्फ पानी देने के अलावा और कुछ नहीं करना होता है. ऐसा कहा जाता है कि पाम ट्री को जब मुख्य द्वार पर लगाया जाता है तो यह पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाता है.
.
Tags: Churu news, Local18, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 16:32 IST