Religion
Hanuman Jayanti 2023: Hanuman Janmotsav North India puja vidhi | Hanuman Jayanti 2023: उत्तर भारत में इस दिन मनेगा हनुमान जन्मोत्सव, ऐसे पूजा कर पाएं मनचाहा वरदान
भोपालPublished: Mar 31, 2023 03:09:44 pm
कलियुग के जाग्रत और साक्षात देव हनुमानजी की ग्रेगोरियन कैलेंडर के अगले महीने अप्रैल में अवतरण दिवस (Hanuman Jayanti 2023) है, इनकी भक्ति संसार को दुखों और संकटों से उबारने वाली है। मान्यता है कि ये आसानी प्रसन्न होने वाले हैं और जहां भी रामकथा होती है वहां ये वेश बदलकर मौजूद रहते हैं। जयंती पर जानिए ऐसे हनुमानजी की पूजा की आसान विधि (hanumanji puja vidhi ), जिससे आप मनचाहा वरदान पा सकते हैं।
Hanuman Janmotsav North India
प. अरविंद तिवारी के अनुसार हनुमानजी भगवान शिव के एकादश रुद्र अवतार माने जाते हैं, इन्हें महावीर के नाम से भी जाना जाता है। ये प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हैं, त्रेता युग में हनुमानजी महाराज ने चैत्र पूर्णिमा को जन्म लिया था।