Happy Eid-ul-Fitr 2025: पाकिस्तान की सीमा पर बाड़मेर वासियों ने किया चांद का दीदार, गले मिलकर दी ईद की मुबारक

Last Updated:March 31, 2025, 08:27 IST
Happy Eid-ul-Fitr 2025: रविवार की शाम को जैसे ही शव्वाल का चाँद नजर आया बाड़मेर के मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है. मस्जिदों से चाँद दिखने की घोषणा हुई और लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देने में जुट गए. इस…और पढ़ें
चांद का दीदार करते हुए<br>
रेगिस्तानी बाड़मेर में आज शाम शव्वाल का चांद दिखाई देने के साथ ही ईद-उल-फितर की खुशियों ने दस्तक दे दी है. चांद के दीदार के बाद 31 मार्च 2025 को जिले भर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के साथ ही यहाँ के लोग उत्साह और उमंग से भर गए है.
रविवार की शाम को जैसे ही शव्वाल का चाँद नजर आया बाड़मेर के मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है. मस्जिदों से चाँद दिखने की घोषणा हुई और लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देने में जुट गए. इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद शव्वाल महीने की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. इस साल रमजान की शुरुआत 2 मार्च को हुई थी और 29 दिनों के रोजे पूरे होने के बाद आज चाँद का दीदार हुआ है.
बाड़मेर वासियों ने किया चांद का दीदारचांद के दीदार को आतुर मुस्लिम भाई और बहिनें शाम होते ही अपने घरों की छतों पर नजर आई वहीं बाद रोजा इफ्तार पार्टी के बाद हाजी फतेह खान, जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दकी, कमेटी सदर हाजी असलम खान तंवर, सचिव अबरार मोहम्मद, नायब सदर मुख्तियार भाई, खजांची इलियास भाई तेली सहित कई मोमिन भाईयों ने जामा मस्जिद की तीसरी मंजिल की छत पर चढ़कर एक साथ चांद का दीदार किया है. चांद नजर आते ही मुस्लिम भाईयों के चेहरों पर खुशी की चमक साफ दिखाई दी. वहीं प्रत्येक मौमीन माहे चांद मुबारक की खुशियां गले-मिलकर व मुसाफा कर दे रहे है.
गले मिलकर दी ईद की मुबारकखुदा की बारगाह में मौमीनों के दोनों हाथ अपने गुनाहों की माफी मांगने, आपसी भाई-चारा, सौहार्द्ध, देश की खुशहाली, गरीब, यतीम, असहाय हर जरूरतमंद की मुराद पूरी हो की दुआएं के लिये उठे. बाद दुआओं के मौमीन भाईयों और बहिनों ने एक दूसरे को चांद की मुबारक की मुबारकबाद पेश की. जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी मौलाना लाल मोहम्मद सिद्धिकी ने बताया कि ईदुल फितर यानी मीठी ईद का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा. वहीं गेंहू रोड़ स्थित ईदगाह के मैदान में 8:15 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी. ईद पर्व को लेकर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 08:27 IST
homerajasthan
बाड़मेर में शव्वाल का चाँद दिखाई दिया, ईद-उल-फितर की खुशियां शुरू



