Happy New Year 2024: नए साल पर इस अंदाज में कहेंगे हैप्पी न्यू ईयर तो दोस्त, रिश्तेदार सब होंगे फिदा – Happy new year 2024 quotes messages in hindi images new year whatsapp stickers download gif naye saal ki shayeri

हाइलाइट्स
नए साल पर दोस्तों को कुछ शानदार वॉट्सऐप New Year 2024 स्टिकर भेज सकते हैंवॉट्सऐप के ज़रिए GIF भी सेंड किया जा सकता है.
Happy New Year 2024: नया साल 2024 आ गया है. इस मौके पर लोग अपने दोस्त, रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. नए साल पर हर किसी के साथ मिलकर पार्टी करना तो मुमकिन नहीं होता है. इसलिए ऐसे में काम आता है वॉट्सऐप. किसी भी मौके पर सिर्फ टेक्स्ट भेजना काफी बोरिंग लगता है तो हम आपके लिए एक इंट्रेस्टिंग तरीका लाए हैं. नए साल पर आप अपने दोस्तों को कुछ शानदार वॉट्सऐप New Year 2024 स्टिकर भेज सकते हैं या फिर ऐप के ज़रिए GIF भी सेंड कर सकते हैं. आइए जानते हैं New Year Stickers को कैसे डाउनलोड करें और लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दें.
गूगल प्ले स्टोर पर इंस्टॉल के लिए कई सारे स्टिकर मौजूद हैं. वॉट्सऐप पर नए साल के स्टिकर के लिए थर्ड-पार्टी स्टिकर पैक डाउनलोड किया जा सकता है. तो अगर आप New Year के लिए वॉट्सऐप स्टिकर डाउनलोड करना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं पूरा तरीका जिससे आप जान सकेंगे कि Happy New WhatsApp Sticker कैसे डाउनलोड करना है और कैसे इसे अपने दोस्तों-रिशतेदारों को भेजना है.
ये भी पढ़ें- हीटिंग रॉड से पानी गर्म करते समय ज़्यादातर लोग करते हैं ये गलती, फिर नहीं रुक पाती बड़ी मुसीबत
इन बातों का ध्यान रखें:आपका वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन का होना चाहिए.इंटरनेट की कनेक्टिविटी होनी चाहिए.
अब इन स्टेप्स को करें फॉलो-–सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं.
–यहां पर आपको ‘Happy New Year WhatsApp Stikcers सर्च करना होगा. इसके बाद अपनी पसंद की कोई भी ऐप डाउनलोड कर लें.
–इसके बाद डाउनलोडेड स्टिकर पैक को प्ले स्टोर पर दिए गए ओपेन बटन पर टैप कर लें.
ये भी पढ़ें- निकले थे ओप्पो लेने मगर आईफोन को इतना सस्ता देख बदल गया मन, मार्केट में होने लगी धक्का-मुक्की!
–अब इसमें से आप जिस स्टिकर पैक को ऐड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें और Add to whatsApp बटन दबा दें.
–कंफर्म करने के लिए फिर से Add button पर टैप कर दें.
–इसके बाद आपके WhatsApp में Stickers ऐड हो जाएगा.
–अब वॉट्सऐप में जाएं और किसी भी चैट में जाकर Sticker section ओपेन कर लें.
–अब उस स्टिकर पर जाएं जिसे आपने Add किया था.
–Send करने के लिए Sticker पर टैप कर दें.
Tags: Happy new year, WhatsApp Account, WhatsApp Features, Whatsapp
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 09:02 IST