Hardcore thief used to know about every stolen luxury vehicle | हर चोरी होने वाली लग्जरी गाड़ी के बारे में हार्डकोर चोर को होती थी जानकारी, 44 मामले हैं दर्ज, अब गिरफ्त में
जयपुरPublished: May 28, 2023 10:13:03 pm
सांगानेर थाना पुलिस की गिरफ्त में चल रहे कुख्यात हार्डकोर वाहन चोर बयाना भरतपुर निवासी शेर सिंह धाधरैन को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने कोटा और जयपुर सहित अन्य जगहों से अब तक कई लग्जरी गाड़ियों को चुराया है। पुलिस अब चुराई हुई गाड़ियों को जब्त करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार अगर कोई भी लग्जरी गाड़ी चोरी होती है तो उसके बारे में शेर सिंह धाधरैन को पूरी जानकारी होती है।
हर चोरी होने वाली लग्जरी गाड़ी के बारे में हार्डकोर चोर को होती थी जानकारी, 44 मामले हैं दर्ज, अब गिरफ्त में
जयपुर. सांगानेर थाना पुलिस की गिरफ्त में चल रहे कुख्यात हार्डकोर वाहन चोर बयाना भरतपुर निवासी शेर सिंह धाधरैन को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने कोटा और जयपुर सहित अन्य जगहों से अब तक कई लग्जरी गाड़ियों को चुराया है। पुलिस अब चुराई हुई गाड़ियों को जब्त करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार अगर कोई भी लग्जरी गाड़ी चोरी होती है तो उसके बारे में शेर सिंह धाधरैन को पूरी जानकारी होती है। आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी और पुलिस कस्टडी से भागने और धोखाधड़ी सहित अन्य 44 मामले दर्ज हैं।