Bjp Covid Helpline News Phone Numbers Doctors Ration Patient – भाजपा ने कोविड हेल्पलाइन की फोन लाइंस को बढ़ाया, 10 दिन में आए सात हजार कॉल्स

सेवा ही संगठन के अंतर्गत भाजपा राजस्थान की 20 अप्रेल को शुरू की गई हेल्पलाइन कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की सेवा में सक्रियता के साथ मददगार बन रही है। इसका विस्तार करते हुए भाजपा ने हेल्पलाइन की फोन लाइंस को बढ़ाया है।
जयपुर।
सेवा ही संगठन के अंतर्गत भाजपा राजस्थान की 20 अप्रेल को शुरू की गई हेल्पलाइन कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की सेवा में सक्रियता के साथ मददगार बन रही है। इसका विस्तार करते हुए भाजपा ने हेल्पलाइन की फोन लाइंस को बढ़ाया है।
भाजपा ने प्रशासनिक एवं प्रवासी सहायता के लिए 6391209100, अस्पतालों की जानकारी और दवा से संबंधित सहायता के लिए 6391209101, कोविड या अन्य बीमारी पर चिकित्सकीय परामर्श के लिए 8929208080 और कोविड से संबंधित अन्य कोई सहायता के लिए 6391209102 फोन नंबर्स जारी किए गए हैं। इन नंबर्स के माध्यम से सहायता मांगने वाले जरूरतमंदों की मदद में पार्टी से जुड़े हुए डॉक्टर्स, प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनसेवा में जुटे हैं, जो अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराने सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। साथ ही चिकित्सा सुविधाओं को लेकर अस्पतालों एवं प्रशासन के बीच सेतु का भी कार्य हेल्पलाइन के माध्यम से किया जा रहा है।
10 दिन में 7 हजार फोन कॉल्स
भाजपा की हेल्पालाइन पर पिछले 10 दिनों के दौरान करीब सात हजार कॉल्स आ चुकी हैं, जिनके समाधान की हरसंभव कोशिश की जा रही है। वहीं प्रदेश में भाजयुमो कार्यकर्ता भी ब्लड, प्लाज्मा इत्यादि को लेकर बीजेवाईएम केयर्स के जरिए जरूरतमंदों की मदद में जुटे हैं।